खत्म होगा शाहीन बाग का प्रदर्शन ?….अमित शाह से मुलाकात करेंगी शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाएं, रविवार को दोपहर 2 बजे पहुंचेंगी गृह मंत्री के आवास…..मुलाकात को लेकर महिलाओं में मतभेद….एक गुट कर रहा है विरोध

Update: 2020-02-15 11:17 GMT

नयी दिल्ली 15 फरवरी 2020। शाहीन बाग में CAA के विरोध में बैठी महिलाओं ने गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से कानून को लेकर बातचीत के लिए रखे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अब इस मुद्दे पर महिलाओं की आपसी सहमती से न्यूक्त एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को शाह से बातचीत करेगा। हालांकि इस मुलाकात को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने एक न्यूज चैनल पर सीएए को लेकर कहा था कि अलगे तीन दिन में कोई भी प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर बिल को लेकर हो रही परेशानी को सुन सकता है।

हालांकि इस मुलाकात को लेकर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के बीच मतभेद बताए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का एक गुट चाहता है कि महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री से मुलाकात करे तो दूसरा गुट इसके खिलाफ बताया जा रहा है।शाह ने हाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि संशोधित नागरिकता कानून पर जिसको चर्चा करनी है, वह उनके ऑफिस से समय मांग सकता है। वह तीन दिन के भीतर चर्चा करेंगे।

हर किसी को शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार है। हम लोगों के उस अधिकार को स्वीकार करते हैं।’ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर उन्होंने कहा कि एनपीआर के तहत दस्तावेज देने की कोई आवश्यकता नहीं है।महिलाएं रविवार (16 फरवरी) दोपहर 2 बजे गृह मंत्री के आवास पहुंच सकती हैं। शाह ने सीएए का विरोध करने वालों से बातचीत की पेशकश की है जिसके बाद शाहीन बाग की महिलाओं ने इस प्रस्ताव पर हामी भरते हुए इसे स्वीकार कर लिया है।

 

Tags:    

Similar News