जब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सवाल पर गूंजे ठहाके- “ये सीधे सीधे बगैर इधर उधर क्या होता है”

Update: 2020-12-28 00:46 GMT

रायपुर,28 दिसंबर 2020। प्रश्न काल के दौरान सदस्य डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी के द्वारा कहे गए शब्द पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति प्रश्न से सदन में ठहाके गूँज गए। सदस्य डॉ बाँधी का प्रश्न विद्यामितानों से जूड़ा था।
इस तारांकित प्रश्न का जवाब आने के बाद सदस्य डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी ने कहा –
“देखिए मैं सीधे सीधे.. बगैर इधर उधर पूछ रहा हूँ”
इसके आगे सदस्य डॉ बाँधी ने प्रश्न किया –
“विद्यामितान कितने है”
इसके पहले कि मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह जवाब देते, उनके ठीक बग़ल में बैठे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूछा –
“ये सीधे सीधे.. बगैर इधर उधर क्या होता है”
मूलतः यह बात सदस्य डॉ बाँधी ने कही थी, लेकिन जिस अंदाज में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसे दोहराया उससे देर तक सदन में हँसी गूंजती रही।

Tags:    

Similar News