बोनट में छुपाकर ले जा रहे थे 1.74 करोड़ रुपए, रास्ते में गाड़ी में लगी आग और फिर…

Update: 2021-02-06 01:06 GMT

भोपाल 6 फरवरी 2021। मध्यप्रदेश के सिवनी में नोटों से भरी गाड़ी पकड़ी गई. सिवनी से 20 किलोमीटर दूर गोपालगंज बैजनाथ फैक्ट्री के सामने रविवार रात एक इनोवा कार में आग लग गई. बम्हनी गांव के पास आग बुझाने के लिए जैसे ही आरोपियों ने बोनट खोलकर नोटों के बंडल बाहर निकाले तो 500-500 रुपये के अधजले नोट तेज हवा के साथ बिखर गए और उड़ने लगे. ये देखकर गांववालों ने पुलिस को सूचना दे दी. तब तक लगभग डेढ़ लाख रुपये जल चुके थे.

कुरई थाने पर इस गाड़ी को रोका गया और तलाशी ली गई, जिसमें से एक करोड़ 74 लाख रुपए बरामद हुए. वही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया. दरअसल, पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने इन्हें बोनट में छुपाने की जुगत भिड़ाई थी, लेकिन संभवत: शार्ट सर्किट या इंजन गर्म होने से कुछ नोट जल गए.

Tags:    

Similar News