भारी बारिश और आंधी की चेतावनी : छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में मौसम विभाग का आरेंज अलर्ट….सभी जगह जोरदार बारिश और अंधड़ की संभावना… देखिये किन-किन जिलों में होगी बारिश

Update: 2020-06-04 13:10 GMT

रायपुर 4 जून 2020। छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य सरकार को भेजी अपनी चेतावनी मौसम विभाग ने लिखा है कि

“अगले 24 घंटे प्रदेश में गरज-चमक के साथ आंधी और भारी बारिश होगी”

जिन जिलों के लिए भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी गयी है, उनमें राजधानी रायपुर, कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर के कुछ और जिलों में गरज और चमक के साथ आंधी चलेगी।

प्रदेश में आंधी की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। तेज हवाओं के साथ प्रदेश भर में मध्यम से भारी-बारिश का अलर्ट की संभावना जतायी गयी है। दरअसल तूफान निसर्ग अब कमजोर पड़ता जा रहा है, लेकिन इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़, उत्तरी महाराष्ट्र के कई जिलों और मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश अगले 24 घंटों तक जारी रहने की संभावना है।पूर्वी मध्य प्रदेश के साथ इससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड तथा बिहार भी होंगे प्रभावित। इन भागों में कई जगहों पर तेज़ हवाओं के साथ बारिश की आशंका है।

Tags:    

Similar News