वीडियो: छत्तीसगढ़ के इस कलेक्टर की PM मोदी की वीसी में पिट गई भद, कलेक्टर को ये भी पता नहीं, उनके जिले में हैं कितने गांव, न ही कोरोना पर दे पाए जवाब

Update: 2021-05-20 01:54 GMT

प्रधानमंत्री के सामने तो आज जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार की भद पीट गयी.। ना तो कलेक्टर को अपने जिले के गांवों की संख्या पता थी….ना ही इस बात का जवाब था कि कितने गांव कोरोना मुक्त हो गये। कोरोना उन्नमूलन की कोई प्लानिंग नहीं बताते देख….प्रधानमंत्री मोदी ने ही कोरोना को लेकर उन्हें प्लानिंग समझानी शुरू कर दी

रायपुर 20 मई 2021। कोरोना की रोकथाम और वैक्सीनेशन को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के 5 कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे। जांजगीर के अलावे कोरबा, बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़ व बिलासपुर के कलेक्टर कांफ्रेंसिंग में जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले जांजगीर के कलेक्टर यशवंत कुमार से जुड़े। जिलों में कोरोना की व्यवस्था को लेकर जांजगीर कलेक्टर जवाब दे ही रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी ने यशवंत कुमार से सवाल करना शुरू कर दिया, लेकिन कलेक्टर सवालों का जवाब नहीं दे सके।…
प्रधानमंत्री मोदी ने कलेक्टर यशवंत कुमार से पूछा- आपके जिले में कितने गांव हैं, जिसका स्पष्ट आंकड़ा कलेक्टर यशवंत कुमार नहीं बता पाये। उन्होंने कहा कि उनके जिले में 1400 के कुछ गांव होंगे। जब प्रधानमंत्री ने उनसे ये पूछा कि कितने गांव कोरोना से मुक्त हो चुके हैं, तो यशवंत कुमार इसका जवाब ही नहीं दे सके। सवाल पर कुछ देर चुप रहने के बाद कलेक्टर ने कहा कि- उन्हे इसकी जानकारी नहीं है।
प्रधानमंत्री ने इसके बाद गांवों से कोरोनो को मुक्त करने की पूरी प्लानिंग बतायी। उन्होंने कहा कि गांवों को कोरोना से मुक्त करने की प्लानिंग करनी चाहिये। अगर इस दिशा में काम करना शुरू किया गया तो एक गांव दूसरे गांवों से सीखेंगे और फिर दवाब भी उनपर बढ़ेगा कि कोरोना से कैसे गांव को मुक्त बनाया जाये।

Full View

60 में से सिर्फ 7 कलेक्टरों से ही PM ने की बात
देश के 60 जिलों के कलेक्टर वीडियों कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ 7 जिलों के कलेक्टर के साथ ही बात की। छत्तीसगढ़ के 5 कलेक्टर जुड़े थे, लेकिन सिर्फ जांजगीर कलेक्टर से ही उन्होंने बात की। वहीं हरियाणा के गुरूग्राम, केरल के एर्नाकुलम, महाराष्ट्र के अहमदनगर, राजस्थान के बीकानेर, आंध्रप्रदेश के गोदावरी और उत्तर प्रदेश के बरेली कलेक्टर से उन्होंने बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ गृह सचिव, कैबिनेट सचिव के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी के कांफ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री जुड़े थे।

 

Tags:    

Similar News