वीडियो: पहले दिन दिखा नाइट कर्फ्यू का असर, आम दिनों में देर रात तक गुलजार रहने वाले इलाकों व सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Update: 2021-03-30 11:08 GMT

रायपुर 30 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाया है। रायपुर में नाइट कर्फ्यू के पहले दिन खासा असर देखने को मिला। आम दिनों में देर रात तक गुलजार रहने वाले इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद सन्नाटा पसर गया है। इतना ही नही राजधानी की कई व्यस्तम सड़के एकदम सुनसान दिखी।रायपुर के वीआईपी रोड का इलाका 9 बजे से पहले ही पूरी तरह से वीरान नजर आने लगा। आम दिनों में जहां 9-10 किमी के क्षेत्र में फैला यह इलाका देर रात तक लोगों से भरा रहता है, लेकिन रात 9 बजे से पहले ही यहां के रेस्टोरेंट, होटल एकदम सन्नाटे में तब्दील हो गये। इक्का-दुक्का जो आदमी नजर भी आ रहे थे, उन्हें पुलिस ने कर्फ्यू लागू होने का हवाला देते हुए घर जाने को कहा। इतना ही नही, इस पूरे इलाके में पूरी रात पुलिस गश्त इसी तरह से करती रहेगी। देखें ये वीडियो…

 

 

Full View

 

Tags:    

Similar News