दुर्ग में लूट का VIDEO आया सामने… कोरोना से डरते दिखे लुटेरे… पहले किया हाथ सेनेटाईज, फिर कट्टा निकालकर कर्मचारियों को डराया… गोल्ड से भरे लॉकर को लुटने की थी तैयारी
दुर्ग 13 अगस्त 2021। पचरीपारा एसबीएम हाॅस्पिटल के पास स्थित मणप्पुरम गोल्उ बैंक में दिनदहाड़े लूट की कोशिश करने वाले दो आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दो मिनट 51 सेकेंड के इस वीडियों में दोनों आरोपी लिफट से उपर बैंक में आये इसके बाद पहले अपना हाथ सेनेटाईज किया, फिर बैग में रखे कट्टे को निकालकर काउंटर में काम कर रहे कर्मचारियों को डराने लगे। आरोपियों के हाथ में कट्टा देख सभी कर्मचारी और कैशियर डर गये, जिसके बाद आरोपियों ने सभी कर्मचारियों को काउंटर के बगल में मौजूद दूसरे चेम्बर में ले गये। यहां पर सभी का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर उन्हें चेंबर में बंधक बना लिया। इसके बाद बंद गोल्ड लाॅकरों को खोलने का प्रयास करने लगे। वीडियो में काउंटर में दोनों आरोपी कैश तलाशते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
जाने क्या था पूरा मामला
दरअसल ये पूरी घटना गुरुवार दोपहर ढे़ड बजे की है। पचरीपारा एसबीएम हाॅस्पिटल के बगल में स्थित मणप्पुरम गोल्ड बैंक के दूसरे माले में संचालित ऑफिस में स्कोड़ा कार सवार दो लुटेरे पहुंचे और खुद को ग्राहक बताकर लोन लेने की बात कही। फिर कैश काउंटर का पता पूछते हुये एक युवक कैशियर के पास पहुंचा। इस दौरान दूसरे युवक ने अपने पास रखे पिस्टल को निकालकर लहराते हुये कर्मचारिचारियों और लोगों को बंधक बना लिया। अचानक हाथियार बंद लोगों को देख बैंक में मौजूद लोगों में हडकंप मच गया। डिपोजित और कैश काउंटर में घुस कर बंदूक की नोक अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद महिला कर्मचारी के सोने के चैन व ब्रांच के काउंटर में रखे 1 लाख 37 हजार लेकर लुटेरे भागने लगे इस दौरान ब्राँच के हेड ने मौका पाकर सायरन का पैनिक बटन को दबा दिया, जिसके बाद सायरन बजते ही दोनों लूटेरे हड़बड़ा गये और भागने की कोशिश करने लगे। तभी मौके पर पुलिस और लोगों ने एक लुटेरे को धर दबोचा। हथियारबंद लुटेरे को क़ाबू में करते वक्त थोड़ी चोटें आई हैं। वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब रहा।
गिरफ्तार आरोपी केटरिंग का करता है काम
पकड़ा गया आरोपी केटरिंग का काम करता है। आरोपी की पहचान पद्मनाभपुर निवासी विनय बाफना के रुप में की गई है। वहीं दूसरा आरोपी आदर्श त्रिपाठी जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में विनय ने बताया कि उसका केटरिंग का काम है। कोरोना के कारण शादी ब्याह आदि कार्यक्रमों के आयोजनों पर प्रतिबंध तथा लॉकडाउन के कारण
उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। उसने बाजार में कुछ लोगों से रुपये भी कर्ज लिए थे और चुकाने के लिए उसके पास एक भी रकम नहीं थी। कर्ज से उभरने के लिए उसने आदर्श के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की गई रकम को मौके से ही बरामद कर लिया है। वहीं कट्टा व कार को भी जब्त कर लिया है।
24 घंटे बीत जाने के बाद भी दूसरे आरोपी अब भी है फरार
घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश दुर्ग पुलिस कर रही है। दूसरे आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश निवासी आदर्श त्रिपाठी के रूप में की गई है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है।