VIDEO: लॉकडाउन में तफ़रीह का शौक पड़ा महँगा…खानी पड़ी लाठी, लगी कनबुच्ची…कलेक्टर उतरे सड़क पर

Update: 2021-05-22 08:17 GMT

सूरजपुर, 22 मई 2021। लॉकडाउन के बावजूद सड़क पर बाईक स्टंट और रेसिंग की शिकायत पर सड़क पर खुद उतरे कलेक्टर रणवीर शर्मा ने सड़क पर तफ़रीह करते लोगों को रोका और दरयाफ़्त की। कलेक्टर को खुद सड़क पर उतरने का परिणाम सामने आना था नतीजतन कुछ को लाठियां खानी पड़ी तो किसी को सड़क पर ही उठक बैठक लगानी पड़ी।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन है, बावजूद इसके यह शिकायत आ रही थी तफ़रीह बाज सुधर नहीं रहे हैं, बाईक पर स्टंट भी हो रहा है। कलेक्टर रणवीर शर्मा ने इसके बाद खुद सड़क पर मिले लोगों से पुछताछ शुरु की। कई जो वाजिब कारण के साथ मिले उन्हें रवाना कर दिया गया लेकिन बेपरवाह और तफरीह बाज बुरी तरह फंसे। पुलिस की लट्ठ के बीच कुछ को कान पकड़ कर उठक बैठक लगा कर ही मुक्ति मिली।
इसी दौरान स्कुटी पर दो युवतियाँ मिलीं जिन्हें रुकवाया गया तो उनमें से एक ने झट से बताया कि टीका लगवाए हैं तो दर्द दे रहा है दवा लेने जा रहे हैं, युवती ने सहेली को लेकर बताया कि.. उसे टीका लगने वाला है। इस पर कलेक्टर ने घर जाने की नसीहत दी।

Full View

Tags:    

Similar News