VIDEO : सड़क पर ट्रैफिक जवान के साथ गुंडई दिखाने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार…. FIR दर्ज होने के बाद कामठी में छुपा…..जवान के साथ गाली-गलौज व धक्का देते वीडियो हुआ था वायरल …. विधायक शैलेष पहुंचे थाने
बिलासपुर 26 जून 2021। बीच सड़क पर गुंडई दिखाने वाले कांग्रेस नेता मोती थारवानी को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया। सरेराह ट्रैफिक जवान से गाली-गलौज और धक्का-मुकी करने के मामले में पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेता फरार चल रहा था। इधर कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद विधायक शैलेष पांडेय के साथ पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया।
दरअसल 19 जून को बिलासपुर के लिंक रोड स्थित नारायण प्लाजा के सामने रांग साइड से आ रही स्कूटी को लेकर ट्रैफिक जवान राजकुमार रजक के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोती थारवानी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर कॉलर पकड़कर मारपीट भी की। इस मामले को लेकर राजकुमार रजक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी।
मामला दर्ज होते हुए कांग्रेस नेता मोती फरार हो गया, पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस की टीम ने आज उसे कामठी से गिरफ्तार किया। मोती थारवानी कामठी में अपने बुआ के घर पर छुपा हुआ था। इससे पहले पुलिस को उसके नागपुर में होने की सूचना मिली थी।
गिरफ्तारी के बाद जब मोती को तारबहार थाने लाया गया तो कांग्रेसियों का हुजूम भी वहां जुट गया। वहीं कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय भी मौके पर पहुंच गये। कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि ट्रैफिक जवान राजकुमार ने भी मोती के साथ दुर्व्यवहार किया था, लेकिन उसकी शिकायत पुलिस ने नहीं ली और उसे भगा दिया। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। कांग्रेस नेता की शिकायत नहीं ली गयी। हालांकि विधायक के गरम तेवर को देख पुलिस ने आरोपी मोती का बयान लेने को राजी हो गयी।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष का ट्रैफिक जवान के साथ गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामसे में मोती पर धारा 186, 353, 294, 506, 332 के तहत एफआईआर दर्ज किया था।