Vishnudeo: प्राधिकरण की बैठक से पहले बस्तर के लोगों के लिए सीएम ने हल्बी और गोंडी में भेजा संदेश, बोले...

Vishnudeo:

Update: 2024-11-18 05:55 GMT
Vishnudeo: प्राधिकरण की बैठक से पहले बस्तर के लोगों के लिए सीएम ने हल्बी और गोंडी में भेजा संदेश, बोले...
  • whatsapp icon

Vishnudeo: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे। बैठक बस्तर के चित्रकोट में आयोजित है।

मुख्यमंत्री साय सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से जगदलपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। चित्रकोट में सवेरे 11 बजे से बजे बैठक में शामिल होंगे।

बैठक में रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने एक्स हैंडल से हल्बी में ट्वीट कर कहा कि दादा-दीदी मन के विकास,भलाई और विकास की नई दिशा देने आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने बस्तर आ रहा हूं।


गोंडी में भेजे अपने संदेश में सीएम ने लिखा है -"जोहार बस्तर" अपुन आदिवासी दादा नानोलोरिना पेड़साना अउर विकास तुन पूना दिसा इयाना अपुन संकल्प त संग, नना बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण त नेकाय महत्वपूर्ण बैठक ते शामिल आयनेन बस्तर एवत्तान। इद यात्रा आदिवासी समाज त नेल्ला भविष्य अउर ओड़द सशक्तिकरण त मैदे समर्पित मेंदे।

Tags:    

Similar News