VIDEO: सिंहदेव को नसीहत…? मंत्री अमरजीत बोले, क्रिकेट में कप्तान सब तय करता है, टीम फॉलो करती है, तभी टीम में अनुशासन रहता है….

Update: 2021-07-02 08:01 GMT

* शराबबंदी के सवाल पर बोले मैं रावण नहीं, जिसके 10 सिर हो

 

बैकुंठपुर,2 जुलाई 2021।मित्र के परिवार में आयोजित विवाह समारोह में आगरा जाते वक्त कोरिया ज़िले में पत्रकारों से संवाद के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नसीहत दी है, हालाँकि यह उन्होने स्पष्ट नहीं किया कि नसीहत किसके लिए है, लेकिन माना जा रहा है कि अमरजीत के बोल, क़द्दावर नेता और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के लिए बोले गए है। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री अमरजीत ने यह भी स्पष्ट किया कि वे रावण नहीं हैं।
मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्रीमंडल में तालमेल को लेकर जो वचन उचारे वो शब्दश: यूँ थे –
“आर्मी में जो कप्तान बोल देता है डिसिप्लिन होती है कि सब लोगों को उसको फ़ॉलो करना है.. क्रिकेट के टीम में अगर कप्तान निर्णय

Full View

 

लेता है कि किस नंबर के खिलाड़ी को कहाँ पर फ़िट करना है..वो टीम की भलाई के लिए प्लानिंग करता है..उसके लिए सोचता है.. और जो विषय टीम के कप्तान का हो.. उस पर कुछ नहीं कहना चाहेंगे.. वो जो निर्णय लेंगे वो हमें स्वीकार”

सीतापुर से विधायक और मौजुदा समय में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से यह सवाल हुआ कि निशाना और नसीहत किस पर है तो मंत्री भगत ने कहा
“कोई निशाना नही.. नसीहत का तो सवाल ही नही.. मैं तो ख़ुद टीम का सबसे छोटा खिलाड़ी हूँ.. मैं क्या नसीहत दूँगा”

मंत्री अमरजीत भगत ने नाम भूले से नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि यह बात उन्होने क़द्दावर मंत्री टी एस सिंहदेव को लक्ष्य कर के कही है।हालिया दिनों में नीजि संस्थानों को अनुदान देकर अस्पताल खोले जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बेहद तीखा बयान दिया था। मंत्री सिंहदेव ने ऐसी किसी योजना से स्पष्ट असहमति जताते हुए सोच पर ही सवाल खड़े कर दिए थे।

वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री अमरजीत भगत ने पत्रकारों को स्पष्ट किया कि वे रावण नहीं हैं। मंत्री भगत को यह स्पष्टीकरण तब देना पड़ा जबकि उनसे शराब बंदी को लेकर सवाल हुआ और साथ ही राजनांदगाँव ज़िले में इसी सवाल पर “मुझे सुनाई नहीं दे रहा है” का उनका चर्चित जवाब भी जोड़ दिया गया। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा

“भैया, मैं रावण नहीं हूँ कि मेरा दस सर हो.. एक बार में एक का ही जवाब दूँगा..सब पूछेंगे तो कैसे एक साथ बोलूँगा..जहां तक शराबबंदी का सवाल है तो मुख्यमंत्री जी चाहते हैं कि ऐसा हो.. समिति भी बनाई गई है.. भाजपा वाले हल्ला करते हैं लेकिन उस समिति में नहीं आते.. “

Tags:    

Similar News