VIDEO : DGP सहित 7 IPS अफसरों से भरी नाव पलटी…..अफसरों की पत्नियां भी थी बोट पर सवार…. बाल-बाल बचे सभी, सेफ्टी गार्ड्स ने सभी को कूदकर निकाला बाहर…..IPS मीट के दौरान हुआ हादसा ,…..वीडियो देखिये

Update: 2020-02-20 09:52 GMT

भोपाल 20 फरवरी 2020। भोपाल में आईपीएस मीट के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. भोपाल के बड़े तालाब में आईपीएस अफसरों की नाव पलट गई। नाव में सात आईपीएस अधिकारी समेत 10 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक नाव में डीजीपी वीके सिंह और उनकी पत्नी तुहीन सिंह सवार थी, वहीं एडीजी विजय कटियार और उनके बेटे दीपांशु कटियार, आईपीएस राजेश चावला और उनकी पत्नी सुनीता चावला,IPS अफसर अरजरिया का बेटा अपूर्व अरजरिया, पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा सहित 7 आीपीएस सवार थे। बोट क्लब पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने तुरंत ही सभी का रेस्क्यू किया.

दरअसल, आईपीएस मीट के दौरान आज सभी आईपीएस फैमिली बोट क्लब पर इंजॉय करने पहुंचे थे. इस दौरान ड्रैगन बोट रेस हुई. इसमें एक ड्रैगन बोट अनबैलेंस होकर पलटी जिसमें सभी आईपीएस फैमिली सवार थी. रेस्क्यू टीम की सूझबूझ से सभी लोगों को सकुशल निकाला लिया गया है.

Full View

हालांकि खबर ये भी है कि बोट क्लब में आईपीएस अधिकारी परिवार के साथ वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां में हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान ड्रैगन बोट से आईपीएस अधिकारियों का दल रेस में भाग ले रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर ड्रैगन बोट पलट गई, जिसमें 8 आईपीएस अधिकारी और उनकी फैमिली सवार थी। रेस्क्यू टीम की सूझबूझ से सभी लोगों को सकुशल बचा लिया गया है।

IPS कॉन्क्लेव में प्रदेशभर के ऑफिसर्स शामिल

बुधवार को भोपाल में दो दिन का ये IPS ऑफिसर्स कॉन्क्लेव शुरू हुआ था. सीएम कमलनाथ ने इसका उद्घाटन किया था. कॉन्क्लेव में शामिल होने प्रदेशभर के आईपीएस अफसर और उनके परिवार भोपाल आए हैं. बुधवार को उद्घाटन सत्र के बाद डीजीपी सहित अफसरों ने क्रिकेट मैच खेला था. उसके बाद संगीत संध्या में गीत-संगीत हुआ था. अफसरों और उनकी पत्नियों ने भी परफॉर्म किया था.

 

 

Tags:    

Similar News