UP Weather Update: यूपी में गर्मी से मिलेगी राहत, आज से कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD अलर्ट जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। तेज गर्मी के बाद लोगों को राहत मिल सकती है. आज कई जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही गरज चमक के साथ बारिश आसार है.

Update: 2024-04-08 03:55 GMT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। तेज गर्मी के बाद लोगों को राहत मिल सकती है. आज कई जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही गरज चमक के साथ बारिश आसार है. 

इन जिलों में होगी बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक़, 8 अप्रैल - 9 अप्रैल से पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा।साथ ही गरज-चमक के साथ बादल छाये रहेंगे. आज से पूर्वी इलाकों में भी हलकी बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी. वही 11-12 अप्रैल को लखनऊ में बारिश की संभावना जताई गयी है. साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं. मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर और बलिया में इसका असर देखने को मिलेगा. 

रविवार को पिछले 24 में कई जिलों में मौसम शुष्क रहा. साथ ही कई जिलों में अधिक गर्मी देखने को मिली. साथ ही मौसम में कुछ खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला. रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा.


Tags:    

Similar News