UP Crime: नाबालिग का मुंह दबाकर ट्रक में ले गया ड्राइवर, सड़क किनारे की दरिंदगी, POCSO एक्ट में केस दर्ज

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। संतकबीरनगर जिले में देर रात एक नाबालिग लड़की को ट्रक में ले जाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

Update: 2025-09-24 02:12 GMT

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। संतकबीरनगर जिले में देर रात एक नाबालिग लड़की को ट्रक में ले जाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वहीं, महराजगंज जिले में मंगलवार को एक कॉलेज छात्रा से छेड़खानी और तेजाब फेंकने की धमकी का मामला दर्ज किया गया। दोनों घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

संतकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 साल की बच्ची सोमवार की रात करीब 10 बजे घर से बाहर नित्यक्रिया के लिए निकली थी।
इसी दौरान गांव का ही रहने वाला ट्रक ड्राइवर फिरोज मौके की तलाश में था। वह आए दिन अपने ट्रक को गांव के पास पिच रोड किनारे खड़ा करता था। उसी दिन भी उसने वहां ट्रक लगाया हुआ था। मौका पाकर आरोपी ने किशोरी का मुंह दबाया और जबरन उसे ट्रक में उठा ले गया। ट्रक के अंदर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। अत्याचार के बाद बच्ची बेहोश हो गई।
जब किशोरी काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कुछ समय बाद वह पास खड़े ट्रक में बेसुध हालत में मिली। परिवार ने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया। होश आने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद पूरा मामला स्पष्ट हुआ।
केस दर्ज, मेडिकल के लिए भेजी गई पीड़िता
कोतवाल पंकज पांडेय ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर फिरोज के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता को महिला आरक्षी की देखरेख में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसी बीच, मंगलवार को महराजगंज जिले के नगर क्षेत्र के एक पीजी कॉलेज से भी महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा क्लास खत्म होने के बाद कॉलेज से बाहर निकल रही थी। तभी युवक अमीरुद्दीन ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने थप्पड़ मार दिया और तेजाब फेंकने की धमकी दी।
घटना के दौरान कॉलेज कैंपस में मौजूद अन्य छात्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। प्राचार्य ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।


Tags:    

Similar News