UP News : हैरान कर देगी ये घटना ! पत्नी पांच साल बाद घर लौटी तो पति ने लगा ली फांसी

बीती रात रामसखी अचानक हरिश्चंद्र के घर पहुंचीं। सुबह जब ग्रामीणों ने घर के बाहर हलचल देखी तो हरिश्चंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

Update: 2025-10-27 06:47 GMT

UP News : उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.  यहाँ एक पत्नी के पांच साल बाद मायके से वापस घर लौटने के कुछ घंटे बाद ही एक पति ने फांसी लगा ली. मामला हमीरपुर का है. 


हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव में रविवार सुबह एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। खास बात यह रही कि उसकी पत्नी पांच साल बाद घर लौटी थी, और कुछ ही घंटों बाद पति की मौत की खबर फैल गई। मामला संदिग्ध परिस्थितियों में सामने आने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान 45 वर्षीय हरिश्चंद्र निषाद के रूप में हुई है, जो लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक, उसकी पत्नी रामसखी पांच साल पहले पति के हिस्से की कुछ जमीन अपने नाम करवाकर मायके चली गई थी। हरिश्चंद्र की दो बेटियां हैं, जो अपनी मां के साथ ही रहती हैं।

जानकारी के अनुसार, बीती रात रामसखी अचानक हरिश्चंद्र के घर पहुंचीं। सुबह जब ग्रामीणों ने घर के बाहर हलचल देखी तो हरिश्चंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह खबर फैलते ही गांव में भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शव के दोनों पैर जमीन को छू रहे थे, जिससे मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। सूचना पर मौदहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर परिजनों से पूछताछ की है।

पत्नी रामसखी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह-सुबह पति से मिलने आई थीं, लेकिन तब तक उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, और मौत का कारण केवल आत्महत्या नहीं हो सकता। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Tags:    

Similar News