PCS Promotion 2025: उत्तर प्रदेश में 22 पीसीएस अफसरों को मिला प्रमोशन, बने IAS अधिकारी, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

PCS Officer Ka Promotion: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा (PCS) के 22 वरिष्ठ अधिकारियों को बड़ी राहत और सम्मान देते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत कर दिया है। इन अधिकारियों की लंबे समय से चली आ रही पदोन्नती (Promotion) की प्रक्रिया पूरी करते हुए सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

Update: 2025-07-09 11:20 GMT

PCS Officer Ka Promotion: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा (PCS) के 22 वरिष्ठ अधिकारियों को बड़ी राहत और सम्मान देते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत कर दिया है। इन अधिकारियों की लंबे समय से चली आ रही पदोन्नती (Promotion) की प्रक्रिया पूरी करते हुए सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

इन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन

सरकार  की ओर से जारी अधिसचना के अनुसार, भानु प्रताप यादव, राजेश कुमार सिंह, बलराम सिंह, शैलेंद्र कुमार भाटिया, देवी प्रसाद पाल, अंजू लता, जय नाथ यादव, राम सुरेश शर्मा, रणविजय सिंह, दयानंद प्रसाद और विनोद कुमार गौड़ को PCS से प्रमोट कर IAS अफसर (PCS Officers Promoted as IAS) बनाया गया है। इसी तरह सचिन कुमार सिंह, विवेक कुमार श्रीवास्तव, बसंत अग्रवाल, वंदिता श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार सिंह , विनय कुमार ,सिंह , राजेश कुमार, योगेंद्र कुमार, नीलम और विधान जायसवाल को भी IAS कैडर में शामिल किया गया है।

वरिष्ठता और सेवा अनुभव के आधार पर मिला प्रमोशन

इन अधिकारियों को उत्तर प्रदेश कैडर में IAS पदोन्नति (IAS Promotion) वरिष्ठता, अनुभव और केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद दी गई है। विभागीय पदोन्नती समिति (DPC) की सिफारिश के आधाक पर केंद्र सरकार से अनुमती प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी किए। यह प्रमोशन न केवल इन अधिकारियों की व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि राज्य सरकार में अनुभव और नेतृत्व क्षमता को सम्मान देने का एक उदाहरण है।

प्रशासनिक मजबूती की दिशा में कदम

इन अफसरों को IAS में प्रमोट (IAS Promotion) करने से प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूती मिलेगी। प्रमोशन पाने वाले अधिकारी लंबे समय से विभिन्न जिलों में उपजिलाधिकारी , अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और विभागिय प्रमुख जैसे जिम्मेदारी पदें पर कार्य कर चुके हैं। अब IAS बनने के बाद वे और अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे।

नए दायित्वों के लिए बधाइयों का तांता

इस घोषणा के बाद प्रशासनिक सेवा से जुड़े संगठनों, साथियों और परिजनों ने नवपोन्नत IAS अधिकारियों को शुभकामनाएं दी है । सोशल मीडिया और विभागीय समूहों में बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है। यह पदोन्नति उन सैकड़ों पीसीएस अधिकारियों के लिए प्रेरणास्त्रेत है, जो लंबे समय से IAS बनने की प्रतीक्षा में है ।




 



 



Tags:    

Similar News