IPS Promotion: नए साल पर 52 IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, 3 अधिकारी बने ADG, देखें लिस्ट

IPS Promotion: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा(Indian Police Service) के अधिकारियों नववर्ष तोहफ़ा दिया है. योगी सरकार ने 52 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दे दिया है.

Update: 2025-01-01 04:30 GMT

IPS Promotion: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा(Indian Police Service) के अधिकारियों नववर्ष तोहफ़ा दिया है. योगी सरकार ने 52 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दे दिया है. तीन अधिकारियों एडीजी के पद पर प्रमोशन मिला है. इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी की गयी है. 

आईपीएस दीपेश जुनेजा बने डीजी

आदेश के अनुसार, 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा(IPS officer Dipesh Juneja) डीजी पद पर प्रमोट हुए हैं. एडीजी दीपेश जुनेजा डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत की जगह लेंगे. डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत 31 दिसंबर को रिटायर हो चुके हैं. एसएन साबत वाराणसी, कानपुर और मिर्जापुर के डीआईजी रह चुके हैं.

तीन आईपीएस एडीजी बने

इसके अलावा साल 2000 बैच के तीन अधिकारी को एडीजी के पद पर प्रमोशन मिला है. नोएडा की कमिश्नर आईपीएस लक्ष्मी सिंह(IPS Laxmi Singh), आईपीएस प्रशांत कुमार द्वितीय(IPS Prashant Kumar II), और आईपीएस नीलाब्जा चौधरी(IPS Neelabhja Choudhary have been promoted to the post of ADG.) को एडीजी के पद पर प्रमोट किये गए है.  

9 आईपीएस आईजी के पद पर प्रमोट 

वहीँ, साल 2007 बैच के 9 आईपीएस अधिकारियों का डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोशन हुआ है. जिनमें अमित पाठक, जोगिंदर कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंह, योगेश सिंह और गीता सिंह शामिल हैं. 

25 आईपीएस बने डीआईजी

2011 बैच के 25 आईपीएस अफसर को एसएसपी से डीआईजी  के पद पर प्रमोट किया गया है. जिनमें शैलेश कुमार पांडे, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देव रंजन वर्मा, राजेश एस, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगाई, डी प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत त्रिपाठी, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी, आलोक प्रियदर्शी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधा सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, रामबदन सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य और हृदयेश कुमार शामिल हैं.

2010 बैच के डॉ. धर्मवीर सिंह को भी डीआईजी के पद पर प्रमोशन मिल गया है. 2012 बैच के 13 आईपीएस को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है. इसमें विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, आशीष तिवारी, सचींद्र पटेल, विपिन टाडा, प्रताप गोपेंद्र यादव का नाम शामिल है. 2012 बैच के ही आईपीएस अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीना और राजकरन अय्यर को भी प्रमोट कर दिया गया है. 


Tags:    

Similar News