UP International Trade Show : 'हर घर जल' गांव बना आकर्षण, सीएम योगी और राष्ट्रपति ने किया दौरा

Greater Noida News : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "हर घर जल गांव" यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में काफी चर्चित रही। राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने मिशन के स्टाल में मॉडल को निहारा।

Update: 2023-09-21 16:04 GMT

Greater Noida News : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "हर घर जल गांव" यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में काफी चर्चित रही। राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने मिशन के स्टाल में मॉडल को निहारा। गुरूवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट परिसर में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले जल जीवन मिशन की "हर घर जल योजना" के स्टाल पर पहुंचे।

स्टाल पर दिखाई दे रही नल की टोंटी और उसमें से हो रही स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को देख वो वहीं पर रुक गए। उन्‍होंने वहां पर प्रदर्शित "हर घर जल गांव" का व्यापक निरीक्षण किया। सीएम ने "हर घर जल गांव" मॉडल में प्रदर्शित हर घर नल, गौशाला, प्राथमिक विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र में हर घर जल योजना से बदलते यूपी को देखा।

इस अवसर पर नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव और जल निगम (ग्रामीण) डॉ. बलकार सिंह भी मौजूद रहे। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करने पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इसे देखा और सराहा।

Tags:    

Similar News