UP Crime News: महिला अफसर का यौन शोषण! डिप्टी कमिश्नर समेत 7 अधिकारी सस्पेंड… जानिए पूरा मामला

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है. यौन शोषण मामले में डिप्टी कमिश्नर समेत 7 अधिकारियों पर गाज गिरी है. 7 अधिकारियों को ससपेंड किया गया(Mathura Deputy Commissioner Suspended) है.

Update: 2025-08-06 09:13 GMT

UP Crime News

UP Crime News: मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है. यौन शोषण मामले में डिप्टी कमिश्नर समेत 7 अधिकारियों पर गाज गिरी है. 7 अधिकारियों को ससपेंड किया गया(Mathura Deputy Commissioner Suspended) है. डिप्टी कमिश्नर पर महिला का महिला अधिकारी का यौन शोषण करने का आरोप है. 

क्या है मामला 

दरअसल, राज्य कर विभाग में मथुरा में तैनात डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार पांडेय पर यौन शोषण का आरोप है. उनके अधीनस्थ काम करने वाली महिला अधिकारी ने आरोप लगाया था कि डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार पांडेय ने उनका यौन शोषण किया है. कई बार उनके साथ गलत हरकत किया. 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच आंतरिक परिवाद समिति (विशाखा) को दिया गया. जांच के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया. इस टीम को डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार पांडेय पर लगाए आरोप की जांच की जांच करनी थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इन छह अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी का पालन न करने आरोपी अधिकारी को बचाने काम किया. 

सात अधिकारी निलंबित

वहीँ, अब इस मामले में अब डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार पांडेय और समिति के सदस्यों निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए राज्य कर विभाग में विशेष सचिव कृतिका ज्योत्सना को जांच अधिकारी बनाया गया है. जो अब आगे की जांच करेंगी. 

इन लोगों को किया गया ससपेंड

मथुरा के डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार पांडेय, आंतरिक परिवाद समिति की सदस्य कोमल छाबड़ा ( सहायक आयुक्त, सचल दल इकाई-2, मथुरा), प्रतिभा (उपायुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा मथुरा), पूजा गौतम (सहायक आयुक्त, राज्य कर खंड-2 मथुरा), संजीव कुमार (उपायुक्त, राज्यकर खंड-5 मथुरा), सुनीता देवी (राज्य कर अधिकारी, खंड-3, मथुरा) और वीरेन्द्र कुमार ( उपायुक्त खंड-3 मथुरा) को निलंबित किया गया है. 


Tags:    

Similar News