UP CRIME NEWS : 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने फैलाया जाल और रंगे हाथों धर दबोचा

UP CRIME NEWS : तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह रिपोर्ट तैयार करने के बदले पचास हजार रुपए की रिश्वत नगद ले रहा था.

Update: 2025-10-18 09:03 GMT

UP corruption News :  उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी तहसील में तैनात एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेखपाल एक व्यक्ति के पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने के बदले नकद रिश्वत ले रहा था। इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम को पहले से ही इस सौदे की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद छापा मारकर लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई थाना सूरजपुर क्षेत्र के एडीएम (ई) आवास के गोलचक्कर के पास की गई।

जानकारी के मुताबिक, तहसील में तैनात लेखपाल दर्शन को एंटी करप्शन टीम ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह एक नागरिक के पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने के बदले पचास हजार रुपए की रिश्वत नगद ले रहा था। टीम को पहले से ही इस सौदे की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद छापा मारकर लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पकड़े गए लेखपाल के साथ उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कथित रूप से रिश्वत की राशि इकट्ठा करने में उसकी मदद करता था।


करीब 4.70 लाख रुपए नकद भी बरामद


तलाशी के दौरान लेखपाल की कार से करीब 4.70 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि दर्शन नामक यह लेखपाल दादरी तहसील, जनपद गौतमबुद्ध नगर में तैनात है। गिरफ्तारी के दौरान लेखपाल के सहयोगी मोहसिन से भी 5 हजार रुपये बरामद हुए।




 


किसी और के नक्शे में दर्ज थी किसान की जमीन 


रिश्वत लेते हुए पकड़े गए लेखपाल दर्शन को एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई के बाद ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और लेखपाल तथा उसके सहयोगी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई दादरी थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के एक किसान की शिकायत पर की गई। किसान ने बताया कि उनकी जमीन वर्ष 1982 से किसी गड़बड़ी के कारण किसी और के नक्शे में दर्ज थी। इस समस्या को ठीक कराने के लिए वह लंबे समय से प्रयास कर रहे थे और मुख्यमंत्री से भी शिकायत कर चुके थे।


ऐसे फैलाया जाल एंटी करप्शन टीम ने 

दादरी तहसील के लेखपाल दर्शन कुमार को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। किसान का कहना है कि दर्शन कुमार ने समस्या समाधान के लिए उनसे एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। किसान ने लेखपाल को दिवाली से पहले 50 हजार रुपये और दिवाली के बाद शेष 50 हजार रुपये देने की बात कही, जिस पर लेखपाल ने सहमति जताई। इसके बाद किसान ने मेरठ की एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर पूरी जानकारी दी।


एंटी करप्शन टीम ने एक फंदा तैयार किया। शुक्रवार की शाम को पीड़ित किसान ने लेखपाल से बात की, जिसने उसे पहले कलेक्ट्रेट और फिर एडीएम के आवास के निकट गोलचक्कर पर बुलाया। जैसे ही किसान ने लेखपाल को 50 हजार रुपये सौंपे, टीम ने तुरंत उसे और उसके साथी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल की गाड़ी की तलाशी में टीम को 4 लाख 70 हजार रुपये भी मिले, जिनके बारे में लेखपाल कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका।

Tags:    

Similar News