Bareilly News: तीन दोस्तों ने साथ बैठकर पी शराब: दो की मौत, एक की हालत गंभीर, चाचा ने कहा- शराब की जगह पी गए पेट्रोल

Sharab Ki Jagah Pi Gye Petrol: बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो युवकों की शराब पीने से मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। परिजनों ने कहा कि उनकी मौत शराब की जगह पेट्रोल पीने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Update: 2025-08-30 10:17 GMT

Bareilly News

Sharab Ki Jagah Pi Gye Petrol: बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो युवकों की शराब पीने से मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। परिजनों ने कहा कि उनकी मौत शराब की जगह पेट्रोल पीने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

शराब पीने के बाद बिगड़ी तीनों की हालत 

यह पूरा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्तरनगर गांव की है। बताया जा रहा है कि तिगईदत्तरनगर गांव का रहने वाला भगवान दास हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी करता है। गुरुवार रात को वह फरीदाबाद से अपने गांव पहुंचा था। भगवान दास ने अपने साथ शराब भी लाई थी, जिसे वह अपने दोस्त रामवीर और सूरजपाल के साथ पिया। शराब पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। 

दो की मौत, एक की हालत गंभीर

शुक्रवार रात को रामवीर की गांव में ही मौत हो गई। इसके बाद सूरजपाल और भगवान दास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सूरजपाल की मौत हो गई। वहीं भगवान दास का अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भगवान दास के कमरे की जांच की तो मौके से हरियाणा मार्का शराब की खाली बोतल मिली। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

पेट्रोल पीने से हुई मौत

मृतक रामवीर के चाचा ने इस मामले में कहा कि भगवान दास, सूरजपाल और रामवीर तीनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। तभी उन्होंने शराब की बोतल को एक दरोगा को दे दिया और खुद पेट्रोल पी गए। फिलहाल पुलिस ने सूरजपाल और रामवीर के शव को अपने कब्जे से लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।  

Tags:    

Similar News