Sitapur News: रात में बीवी बन जाती है नागिन...जान से मारने की करती है कोशिश, पति ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

Bivi Ban Jati Hai Nagin: सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने तहसील में समाधान दिवस पर अपनी पत्नी की शिकायत लेकर आया। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी रात में उसे नागिन बनकर डराती है। अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच कर इसका समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

Update: 2025-10-07 07:54 GMT

Sitapur News

Bivi Ban Jati Hai Nagin: सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति तहसील में आयोजित समाधान दिवस में अपनी पत्नी की शिकायत लेकर आया। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी रात में उसे नागिन बनकर डराती है। अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच कर इसका समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

शिकायतकर्ता की शिकायत सुनकर हर कोई हुआ हैरान

दरअसल, यह पूरा मामला महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का है। महमूदाबाद तहसील में शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारी समाधान दिवस पर आम जनता की शिकायतों का समाधान कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर वहां पहुंच आया और उसने जो कहा उसे सुनकर हर कोई दंग रह गए। 

पति ने पत्नी पर लगाया नागिन बनकर डराने का आरोप

शनिवार को जब जिलाधिकारी अभिषेक आनंद समाधान दिवस पर आम जनता की शिकायतों का समाधान कर रहे थे, तभी लोधासा गांव का रहने वाला मुन्ना वहां पहुंच आया और उसने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र देते हुए उसने बताया कि उसकी शादी राजपुर की रहने वाली नसीमुन के साथ हुई है। वह मानसिक रूप से कमजोर है और रात में नागिन बन जाती है। इतना ही नहीं वो नागिन बनकर उसे डराती भी है, जिसके कारण वह सो नहीं पाता है। 

अधिकारियों ने पुलिस को दिए समस्या के समाधान करने के निर्देश  

वहीं उसने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी थी, फिर भी मेरी शादी उसके साथ कराकर पूरा जीवन खराब कर दिया। उसने शिकायत पत्र में पत्नी को मानसिक रूप से बिमार बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।  शिकायतकर्ता की शिकायत को सुनते हुए अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह इस मामले की जांच कर इसका समाधान करें।    

     

Tags:    

Similar News