Shahjahanpur Road Accident: शादी समारोह से लौट रहे कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, दो घायल

Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर(Shahjahanpur) में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे(Bareilly-Farrukhabad Highway) पर कंटेनर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी.

Update: 2025-01-25 04:45 GMT

Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर(Shahjahanpur) में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे(Bareilly-Farrukhabad Highway) पर कंटेनर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा अल्हागंज थाना क्षेत्र के कटियूली गांव के निकट ढाबा के पास हुआ है. शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे एक कंटेनर अल्हागंज की तरफ से जा रहा था. वहीं एक स्विफ्ट कार जलालाबाद की तरफ से आ रही थी. कार सवार युवक कटियूली में एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच ढाबा के पास उनकी कार को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि गाडी के चीथड़े उड़ गए. 

वहीँ हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की चीख पुकार मच गयी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सभी को कार से निकाल कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान अल्हागंज के दहेना गांव निवासी राहुल यादव, गौरा गांव निवासी आकाश, विनय, गोपाल के रूप में हुई है. 

जबकि गोरा निवासी 35 वर्षीय रोहित और रजत पुत्र गुड्डू निवासी ठिगरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी जलालाबाद भेजा गया  जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. 

वहीँ, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार गया. सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हादसे की सूचना मृतकों के परिवारों को दे दी गयी है. फ़िलहाल घटना की जांच जारी है.  

Tags:    

Similar News