Shahjahanpur Accident News: हॉलीडे ट्रिप बना मौत का सफर! हादसे में पूर्व CM के 3 रिश्तेदारों की मौत, पढ़े पूरी खबर

एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 10 फीट लंबी कार पिचक कर महज 7 फीट रह गई। इस दर्दनाक हादसे में

Update: 2025-06-09 11:31 GMT

Shahjahanpur Accident News: शाहजहांपुर: गर्मी से राहत पाने नैनीताल  जाने के लिए निकले एक परिवार की खुशियां सोमवार सुबह मातम में बदल गईं। शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में जमुका के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 10 फीट लंबी कार पिचक कर महज 7 फीट रह गई। इस दर्दनाक हादसे में गोरखपुर निवासी होटल कारोबारी, उनकी बड़ी बहन और ढाई साल के मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कारोबारी की पत्नी, कार चालक और उनका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ट्रक से जा टकराई कार

परिवार नैनीताल छुट्टियां मनाने जा रहा था और दो गाड़ियों में सफर कर रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब आगे चल रही कार ट्रक से जा टकराई। पीछे आ रही दूसरी कार में बैठे रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर सरिया की मदद से गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। चचेरे भाई ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर एक युवक ने 500 रुपए लेने के बाद अस्पताल पहुंचने का रास्ता बताया। बताया जा रहा है कि मृतक होटल कारोबारी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के रिश्तेदार थे, जबकि मृत महिला गोरखपुर के डिप्टी CMO की पत्नी थीं। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

शुरुआती जांच में पाया गया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जिसका कुछ हिस्सा रोड पर बाहर निकला हुआ था। जिससे कार टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरु कर दी है और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। CCTV फूटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Tags:    

Similar News