Prayagraj Accident: 4 लोगों की मौत: गाड़ी खराब होने पर सड़क किनारे सो रहा था परिवार, तभी काल बनकर आ गया ट्रक और फिर...

Prayagraj Me Truck Ki Takkar Se 4 Ki Maut: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रक ने 7 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-09-22 06:12 GMT

Prayagraj Accident

Prayagraj Me Truck Ki Takkar Se 4 Ki Maut: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रक ने 7 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

प्रयागराज में दिखा तेज रफ्तार का कहर  

यह घटना सोरांव थाना क्षेत्र में हुई है। प्रयागराज में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक ट्रक ने 7 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सड़क किनारे चादर बिछाकर सो रहे थे मृतक और घायल

बताया जा रहा है कि परिवार बोलेरो में सवार होकर कानपूर से वाराणसी जा रहा था। तभी उनकी गाड़ी सोमवार देर रात खराब हो गई और रात होने की वजह से उनकी गाड़ी नहीं बन सकी। इसके बाद सभी रोड के किनारे गाड़ी खड़ी करके उसके आगे चादर बीछाकर सोने लगे। 

काल बनकर पहुंचा ट्रक 

सोमवार तड़के जब सभी लोग गाड़ी के आगे चादर बिछाकर सो रहे थे। तभी ट्रक काल बनकर वहां आ पहुंचा और बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारते हुए सभी को रौंदते हुए आगे निकल गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो गाड़ी बुरी तरह से चपट गई।  वहीं इस हादसे के बाद पूरे रोड में चारों ओर खून ही खून नजर आने लगा। 

मौके पर 4 की मौत, 3 घायल 

बताया जा रहा है कि इस हादसे में मौके पर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए। स्थानीय और रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सोरांव पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं तीन घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी गई है।                    

Tags:    

Similar News