Bijnor Family Suicide: एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, जानिए आखिर क्यों उठाया ये आत्मघाती कदम
Parivaj Ke 4 Logo Ne Khaya Jahar: बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor News) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा (Parivaj Ke 4 Logo Ne Khaya Jahar) लिया। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने दो लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
Parivaj Ke 4 Logo Ne Khaya Jahar: बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor News) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा (Parivaj Ke 4 Logo Ne Khaya Jahar) लिया। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने दो लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
कर्ज में डुबा था परिवार
यह पूरी घटना नूरपुर थाना क्षेत्र के टेंडरा गांव की है। बताया जा रहा है कि पुखराज ने एक प्राइवेट कंपनी से करीब 6 लाख रुपए का कर्ज लिया था। जिसके बाद कंपनी के लोग वसूली के लिए बार बार घर आकर उन्हें परेशान कर रहे थे। इसी के चलते पुखराज ने अपनी पत्नी रमेशिया, दो बेटी अनीता और सुनीता के साथ जहर खा (Parivaj Ke 4 Logo Ne Khaya Jahar) लिया था। जहर खाने के बाद पुखराज की पत्नी और उसकी बड़ी बेटी अनीता की मौत हो गई। वहीं पुखराज और उसकी छोटी बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है।
इलाज में देरी से हालत हुई खराब
ग्रामीणों ने बताया कि एंबुलेंस को समय पर घटना की जानकारी दे दी गई थी, इसकी बावजूद एंबुलेंस देरी से आई। एंबुलेंस आने में देरी और इलाज मिलने में देरी के कारण सभी मरीजों की हातल बीगड़ गई। वहीं सूचना पाकर पुलिस अधिक्षक अभिषेक झा समेत अन्य पुलिसबल भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
SP का बयान
पुलिस अधिक्षक (SP) अभिषेक झा ने शुरुआती जांच में पाया कि परिवार ने एक प्राइवेट कंपनी से करीब 6 लाख रुपए का कर्ज लिया था। जिसकी वसूली के लिए कंपनी के कर्मचारियों का उनके घर आना-जाना लगा था और उन्हें मानसिक तौर पर भी प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी के चलते पूरे परिवार ने आत्मघाती कदम उठाया। वहीं उन्होंने आगे कहा कि पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
डॉक्टर का बयान
इधर इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि टेंडरा गांव से एक ही परिवार के चार लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिन्होंने जहर का सेवन किया था। इनमें से मां और बेटी की मौत हो गई है । वहीं पिता और उसकी बेटी की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है। जहां दोनों का इलाज जारी है।