Hair Patch Controversy: शादी के बाद पति निकला गंजा, पत्नी ने दर्ज कराई FIR, जानिए कैसे खुला सच
Noida marriage dispute: नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक महिला ने शादी के बाद धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए पति समेत ससुराल पक्ष पर केस दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी है।
Photo Cridit : AI
नोएडा। नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से एक शादीशुदा महिला की शिकायत सामने आई है जिसमें उसने अपने पति पर धोखाधड़ी, मानसिक उत्पीड़न और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि शादी से पहले पति से जुड़ी कई अहम बातें छुपाई गईं जो बाद में सामने आने पर रिश्ते में टकराव बढ़ता चला गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
हेयर पैच लगाकर गंजेपन की बात छुपाने का आरोप
पीड़िता लाविका गुप्ता के मुताबिक उनकी शादी 16 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी से पहले उन्हें बताया गया था कि पति के घने बाल हैं लेकिन शादी के बाद पता चला कि वह पूरी तरह गंजे हैं और हेयर पैच लगाकर यह बात छुपाई गई थी। महिला का दावा है कि इस खुलासे से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा।
कमाई और शिक्षा को लेकर भी गलत जानकारी का दावा
शिकायत में महिला ने यह भी कहा है कि पति की कमाई और शैक्षणिक योग्यता को लेकर भी गलत जानकारी दी गई थी। शादी के बाद जब इन बातों की सच्चाई सामने आई तो दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ गया।
ब्लैकमेलिंग और धमकियों के आरोप
महिला का आरोप है कि पति उन्हें निजी तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। इस कारण हालात और बिगड़ते चले गए और आपसी विवाद बढ़ गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि विदेश यात्रा के दौरान उनके साथ मारपीट की गई। साथ ही पति ने उन पर थाईलैंड से मादक पदार्थ भारत लाने का दबाव बनाया। महिला के अनुसार विरोध करने पर विवाद हिंसा में बदल गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।