Noida Authority : अवैध कब्जे पर खोदना खुर्द में चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, 6 करोड़ की जमीन मुक्त

Noida Authority : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को खोदना खुर्द में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान करीब 3,000 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया गया। कुछ लोग अवैध निर्माण कर इसे कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। खाली कराई गई जमीन कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Update: 2023-09-27 14:48 GMT

Noida Authority : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को खोदना खुर्द में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान करीब 3,000 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया गया। कुछ लोग अवैध निर्माण कर इसे कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। खाली कराई गई जमीन कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल -2 के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि खोदना खुर्द के खसरा संख्या 371 और 372 की 3,000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। कालोनाइजर यहां अवैध निर्माण कर रहे थे।

प्राधिकरण के प्रबंधक रामकुमार और सहायक प्रबंधक राजेश निम के साथ सुरक्षा कर्मियों की मदद से बुधवार को अतिक्रमण को हटा दिया गया। करीब दो घंटे तक कार्रवाई चली।

Tags:    

Similar News