Mukhtar Ansari Viscera Report: मुख्‍तार के व‍िसरा र‍िपोर्ट से संतुष्ट नहीं अफजल अंसारी, लगाए कई आरोप, बोला "डॉक्‍टर कांप रहे थे जब मैं..."

Mukhtar Ansari Viscera Report: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के मौत की विसरा जांच की गयी . जिसमे जहर से मरने की पुष्टि नहीं हुई है. विसरा रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी नेता और मुख्तार अफजल अंसारी ने सवाल उठाए हैं. साथ ही जांच के लिए सही सैंपल नहीं भेजे जाने के आरोप लगाए हैं.

Update: 2024-04-24 08:12 GMT

Mukhtar Ansari Viscera Report: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के मौत की विसरा जांच की गयी . जिसमे जहर से मरने की पुष्टि नहीं हुई है. विसरा रिपोर्ट पर समाजवादी पार्टी नेता और मुख्तार अफजल अंसारी ने सवाल उठाए हैं. साथ ही जांच के लिए सही सैंपल नहीं भेजे जाने के आरोप लगाए हैं.

मुख्तार की हुई विसरा जांच 

दरअसल 28 मार्च की देर रात मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.उस समय मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था, लेकिन परिजनों ने जहर देने का आरोप लगाया. उन्होंने  मामले में न्यायिक जांच की मांग की. जिसके बाद मुख्तार अंसारी का विसरा जांच कराया गया. जिसमे जहर देने की वजह से मौत नहीं होने की पुष्टि हुई है. 

विसरा रिपोर्ट पाए अफजल ने किये सवाल 

इस पर मुख्तार के समाजवादी पार्टी नेता अफजल अंसारी ने कई सवाल किये हैं. उसने कहा "पोस्टमॉर्टम और विसरा किसने किया? घटना की FIR किसने दर्ज की और इसकी जांच कौन कर रहा है?...जब मैं गया तो डॉक्टर कांप रहे थे. उन्होंने मुझे अपना फोन नंबर भी नहीं दिया और जब मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिबंधित किया गया है...

आगे अफजल ने कहा अगर एम्स के डॉक्टर पोस्टमॉर्टम करेंगे तो मुझे संतुष्टि होगी, लेकिन इस मांग को न मानने का क्या कारण है?... जहर की जांच के लिए अगर नाखून और बालों की जांच की जाए तो यह स्पष्ट हो जाता है कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई है या किसी अन्य कारण से..."

Tags:    

Similar News