Mukhtar Ansari Death News: कड़ी सुरक्षा के बीच निकला मुख्तार अंसारी का जनाजा, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

Mukhtar Ansari Death News: उत्तर प्रदेश के मऊ से पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जेल में बंद मुख्तार अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Update: 2024-03-30 04:22 GMT

Mukhtar Ansari Death News: उत्तर प्रदेश के मऊ से पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जेल में बंद मुख्तार अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शुक्रवार को मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद देर रात करीब 01.12 बजे मुख्तार का शव यूसुफपुर के आवास पर लाया गया. 30 गाड़ियों के काफिले के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच उसका शव लाया गया. आज गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी का सुपुर्द-ए-खाक (अंतिम संस्कार) किया जाएगा. इसके लिए घर से मुख्तार अंसारी का जनाजा निकल चूका है.  इस दौरान जनाजे के साथ परिवार के लोग और जुसुफपुर कस्बे के लोग शामिल हुए है.

मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए मोहम्मदाबाद आवास के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं. गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, इसके अलावा कई नेता मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे हैं.

इधर किसी तरह की विवाद न हो इसे लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किये गए हैं. वहीँ कालीबाग कब्रिस्तान जहाँ मुख्तार अंसारी का अंतिम संस्कार किया जाएगा वहां भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. गाज़ीपुर DM आर्यका अखौरी ने बताया, "सभी तैयारियां पूर्ण हैं. उनके (मुख्तार अंसारी) आवास से कब्रिस्तान तक के मार्ग पर निगरानी रखते हुए हमने बल तैनात कर दिए हैं, नजर रखी जा रही है"

Tags:    

Similar News