मेटा अलर्ट ने बचा ली जान.. इंस्टाग्राम पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश.. 10 मिनट में युवक तक पहुंची पुलिस

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं ..जहां पर मेटा के अलर्ट के चलते एक युवक की जान बच गई..पूरा मामला पिपरी थाना क्षेत्र के औंधन गांव का बताया जा रहा हैं.

Update: 2025-08-20 06:11 GMT

 कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं ..जहां पर मेटा के अलर्ट के चलते एक युवक की जान बच गई.पूरा मामला पिपरी थाना क्षेत्र के औंधन गांव का बताया जा रहा हैं.जहा पर 20 साल का युवक वेद कुमार पाल जो की मुबंई के प्रइवेट कंपनी में जॉब करता था,और कुछ दिन पहले ही वो अपने गांव आया हुआ था.17 अगसत को उसने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो जहर खाने की बात कह रहा था.

सोशल मीडिया पर जब ये पोस्ट लाइव हुआ तो मेटा की सिक्योरिटी टीम ने इस्टाग्राम की URL , ID और लेकेशन को ट्रेस करते हुए मामले की जानकारी लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर को भेजी.मेटा का अलर्ट मिलते ही लखनऊ पुलिस  ने तत्काल कौशांबी पुलिस को युवक की जानकारी भेजी.

वहीं पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने टीम को गांव भेजा और युवक को पुलिस थाने लाया गया.पूछताछ के दौरान युवक ने ऐसा कदम उठाने की ठोस वजह तो नहीं बताई.वहीं युवक ने लिखित माफीनामा देते हुए भविष्य में कभी ऐसा ना करने का वादा किया. पूछताछ के बाद युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिवार ने मेटा और पुलिस दोनों का शुक्रिया अदा किया.

Tags:    

Similar News