Meerut Nikah Viral Video: दूल्हे को 2.56 करोड़ कैश, काजी को 11 लाख और सालियों को मिले 8 लाख, निकाह में बरसे नोट, देखे VIDEO

Meerut Nikah Viral Video: मेरठ से एक निकाह का वीडियो जमकर वायरल, दुल्हे राजा पर करोड़ो की बारिश, देखने वालो की आंखे फटी की फटी रह गईं.

Update: 2024-12-02 12:25 GMT
Meerut Nikah Viral Video: दूल्हे को 2.56 करोड़ कैश, काजी को 11 लाख और सालियों को मिले 8 लाख, निकाह में बरसे नोट, देखे VIDEO
  • whatsapp icon

Meerut Nikah Viral Video: मेरठ से एक निकाह का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. निकाह की खास बात यह है की दुल्हे राजा पर करोड़ो की बारिश हुई है. देखने वालो की आंखे फटी की फटी रह गईं. इतना ही नही निकाह पढ़ाने वाले काजी और सालियों को पर भी खूब नोंट बरसाए गए है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक निकाह खूब चर्चे में है. निकाह का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मेरठ बाईपास रोड स्थित एक रिसोर्ट का बताया जा रहा है. जहां बारात गाजियाबाद से आई थी और लड़की पक्ष मेरठ में ही कहीं के रहने वाले है. दरअसल निकाह में पानी की तरह पैसे बहाने वाली बात है. जहां दुल्हे राजा को 2.56 करोड़ रुपये कैश गिफ्ट किया गया. इसमें 75 लाख रुपये सिर्फ गाड़ी खरीदने के लिए हैं इतना ही नहीं निकाह पढ़ाने वाले काजी को 11 लाख मिले है. और एक मस्जिद को 8 लाख रुपये मिले. वहीं जूता चुराने वाली सालियों को 11 लाख रुपये मिले हैं.


निकाह के इस वायरल वीडियो में दोनों पक्षो के लोग नोट गिनते नजर आ रहे है. वायरल हो रहे इस निकाह के वीडियो में निकाह के लिए दोनों पक्ष के लोग आमने सामने बैठे हैं. और बीच में नोटों से भरे ब्रीफकेश है. दोनों पक्ष के लोग सब लेन-देन नगद में कर रहे है. में जिसके बाद मौजुद लोग अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बनाते है.

वीडियो वायरल होने के बाद आयकर विभाग भी सक्रिय हो गया है. आयकर विभाग ने इस वीडियो की जांच के लिए इसे फोरेंसिक लैब भेज दिया है. जिसके रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जब तक शिकायत नहीं मिलती, कोई एक्शन नहीं लिया जा सकता.

Tags:    

Similar News