Meerut News: क्रूरता की हदें पार! दो महिलाओं ने कुत्ते के 5 बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, घटना जान कांप जाएगी रूह
Meerut News: महिलाओं ने मिलाकर स्ट्रीट डॉग के पांच पपीज को पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया. इतना ही नहीं कुत्ते के बच्चों को जमीन में दफना दिया.
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. यहां महिलाओं ने मिलाकर स्ट्रीट डॉग के पांच पपीज को पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया. इतना ही नहीं कुत्ते के बच्चों को जमीन में दफना दिया. मामले में पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक़, मामला मेरठ के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली के रोहटा रोड के संत नगर का है. यहाँ एक कॉलोनी में रहने वाली एक फीमेल डॉग ने 2 नवंबर को पांच बच्चों को जन्म दिया था. उसने झाड़ियों में बच्चों को जन्म दिया था. कॉलोनी वाले भी बच्चों का ध्यान रखते थे. इसी बीच कुत्ते के बच्चों का शोर सुनकर कॉलोनी में रहने वाली दो महिलाएं शोभा और आरती जो आपस में जेठानी देवरानी है उन्हें गुस्सा आ गया.
दोनों महिलाओं ने पांच नवंबर को बच्चों पर पेट्रोल डाला और उन्हें जिन्दा जला दिया. बच्चे चीखते रहे लेकिन इनका दिल नहीं पिघला और बच्चों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. इतना ही नहीं दोनों महिलाओं ने बच्चों को जमींन में दफना दिया. ऐसा करते हुए आसपास के लोगों ने उसे देख लिया.रोकने पर आरोपी महिलाये उनसे ही बहस करने लगी. वही घटना की जानकारी लगते ही कॉलोनी के लोग आक्रोशित हो गए.
कॉलोनी के लोगों ने मौके पर 112 पुलिस को भी कॉल कर बुलाया. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कोई कार्रवाई नहीं होने पर एनिमल केयर सोसायटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने कुछ नेताओं के साथ मिलकर शुक्रवार को थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिला शोभा और आरती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. दोनों के खिलाफ कंकर खेड़ा थाने में बी एन एस की धारा 325 के तहत पशुओं के खिलाफ क्रूरता करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
वहीँ शनिवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कुत्तों के बच्चों के शवों को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कुत्तों के बच्चों के शवों को दोबारा दफना दिया गया है. वहीँ मामले की जांच जारी है.