Mainpuri News: मैनपुरी में मतदान के दौरान पत्थरबाजी, भाजपा कार्यकर्ता घायल, मंत्री जयवीर सिंह के बेटे पर भी हमला
Mainpuri News: मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र के थाना बेवर के तेजगंज स्थित मतदान केंद्र 176 पर मतदान चल रहा था. तभी भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पोलिंग डंप करने का आरोप लगाया
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. राज्य के 10 लोकसभा सीट संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीट के लिए वोटिंग हो रही है. इसी बीच मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र के थाना बेवर के तेजगंज स्थित मतदान केंद्र 176 पर मतदान चल रहा था. तभी भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पोलिंग डंप करने का आरोप लगाया. उसके बाद भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के बेटे सुमित प्रताप सिंह मतदान केंद्र पहुंचे और इसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. इसी बीच दोनो पक्षों में पथराव हुआ.
पत्थरबाजी में भाजपा एजेंट सुदेश प्रताप सिंह और भाजपा समर्थक कर्ण बहादुर सिंह घायल हो गए. वहीँ सुमित प्रताप के साथ कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी. दोनों पक्षों में हुई नोकझोक में कई लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित किया गया है. साथ ही आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है.