Mahakumbh 2025: महाकुंभ में एक और हादसा, संगम जा रही 10 श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलटी

Mahakumbh 2025: प्रयाराज महाकुंभ में शन‍िवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. किला घाट के पास 10 श्रद्धालुओं से भरी नाव यमुना नदी में पलट गयी. हालाँकि सभी को बचा लिया गया है.

Update: 2025-01-26 05:35 GMT
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में एक और हादसा, संगम जा रही 10 श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में पलटी
  • whatsapp icon

Mahakumbh 2025: पूरे देश और दुनिया से आस्था के साथ पुण्य प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं. ऐसे में भीड़ इतनी बढ़ गई है कि उसे नियंत्रित करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. इसी बीच प्रयाराज महाकुंभ में शन‍िवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. किला घाट के पास 10 श्रद्धालुओं से भरी नाव यमुना नदी में पलट गयी. हालाँकि सभी को बचा लिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक़, शनिवार सुबह श्रद्धालु नाव में सवार होकर संगम में स्‍नान करने के ल‍िए जा रहे थे. नाव में 10 लोग सवार थे. नाव पर सवार आठ श्रद्धालु बिहार से और दो श्रद्धालु इंदौर के रहने वाले हैं. जिसमे बिहार के औरव, संजय, प‍िंटू स‍िंहा, उमेश, अमरेंद्र कुमार, सुरेश, व‍िनोद और अजय कुमार थे और मंध्‍य प्रदेश के इंदौर के व‍िकाश कुमार और उनकी पतनी रीना थे. सभी नाव से संगम स्‍नान करने के ल‍िए जा रहे थे.

इसी बीच यमुना नदी के किला घाट के पास नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव पलटते ही लोगों की चीख पुकार मच गई. जिसके बाद मौके पर पानी में गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के बचाव कर्मी ने तुरंत छलांग लगाकर सभी पानी से निकालना शुरू किया. समय रहते सभी 10 श्रद्धालुओं को बचा लिया गया. 

एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि किला घाट के पास 10 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी थी. सभी को बचा लिया गया है. 

बता दें, महाकुम्भ में प्रतिदिन लाखों की संख्या श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं. अनुमान है कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ लोगों से ज्यादा लोग आने वाले हैं. वहीँ अब तक 10 दिन में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

Tags:    

Similar News