Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025: रेलवे चलाएगा 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेन, 560 टिकटिंग प्वाइंट समेत की ये खास तैयारी
Maha Kumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में मेले के लिए 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी.
Maha Kumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर जोरों शोरों तैयारियां की जा रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी का जा रही है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं.
महाकुम्भ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसी को लेकर ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ था. जिसमे महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने बताया कि, " मेले के लिए 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी. इन 3,000 स्पेशल ट्रेन में से 1800 ट्रेन छोटी दूरी के लिए चलाई जायेगी. वहीँ 700 ट्रेन लंबी दूरी के लिए होगी. 560 ट्रेन रिंग रेल पर चलाई जाएंगी. प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज, प्रयागराज-संगम प्रयाग-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-चित्रकूट-झांसी मार्गों पर रिंग रेल की योजना तैयार की जा चुकी है.
इसके अलावा, प्रयागराज के आसपास के स्टेशनों और मेला क्षेत्र में 560 टिकटिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूंसी सहित कुल नौ रेलवे स्टेशन के साथ-साथ मेला क्षेत्र में कुल 560 टिकटिंग काउंटर खोले जा रहे हैं. इन काउंटरों से प्रतिदिन 10 लाख टिकट जारी किए जाएंगे. रेल यात्री किसी भी टिकट काउंटर से आसानी से टिकट ले सकेंगे. साथ ही 15 दिन पहले टिकट बुकिंग कर सकेंगे. हालाँकि पहले यात्री 3 दिन पहले ही खरीद पाते थे.
महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने बताया कि महाकुंभ-2025 में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर भी इंतज़ाम किये गए हैं. भारतीय रेलवे के सभी हिस्सों से रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के 18,000 से अधिक जवानों को प्रयागराज में ड्यूटी पर लगया गया है. प्रयागराज जंक्शन पर शहर की ओर से प्रवेश और सिविल लाइन की ओर से निकास की व्यवस्था की जाएगी रेलवे स्टेशनों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कूल 1186 सीसीटीवी कैमरे एक्टिव रहेंगे. जिसमें से 116 कैमरे एआई आधारित फेस रिकग्निशन सिस्टम वाले है. साथ ही AI तकनीक से नियंत्रित होगी रेलवे स्टेशनों की भीड़ नियंत्रण किया जाएगा.
प्रयागराज जंक्शन पर छह बेड वाला ‘आबज़र्वेशन रूम’ बनाया गया है. जहाँ पर यात्रियों की सुविधा के लिए डॉक्टरों की सुविधा, ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी मशीन, ग्लूकोमीटर, नेब्यूलाइज़र, स्ट्रेचर आदि उपलब्ध होंगे. साथ ही फायर फाइटिंग उपकरण रखे गए हैं. बता दें, अलावा 3000 स्पेशल ट्रेन 10 हजार नियमित ट्रेनें भी चलेंगी.