Lucknow Zoo: चिड़ियाघर में वन्यजीवों के लिए हीटर और कंबल की व्यवस्था, बढ़ती ठंड को लेकर जू प्रशासन ने किए बदलाव
Lucknow Zoo: बढ़ते ठंड को देखते हुए जू प्रशासन वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए नए इंतजाम कर रही हैं. जू प्रशासन ने मंगलवार को दिशा निर्देश जारी कर नयी व्यवस्थाओं को शामिल करने के आदेश दिए हैं.
Lucknow Zoo: बढ़ते ठंड को देखते हुए जू प्रशासन वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए नए इंतजाम कर रही हैं. लखनऊ के प्रसिद्ध नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में सांप शेर सहित बाकी जानवरों को ठंड से हो रही परेशानियों को देखते हुए उनके लिए हीटर और कंबल की व्यवस्था कर रही हैं, इतना ही नहीं अब इनके खान पान में भी बदलाव किये जायेंगे जिससे इन्हें ठंड में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
दरअसल इस बार कड़कड़ाती ठंड ने अपनी दस्तक दे दी हैं. जब आम लोगों को इस बार ठंड से इतनी दिक्कत हो रही हैं तो जाहिर है की वन्यजीवों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता हैं, इसी को देखते हुए जू प्रशासन ने मंगलवार को दिशा निर्देश जारी कर नयी व्यवस्थाओं को शामिल करने के आदेश दिए हैं.
इसके तहत डाॅक्टरों और कीपरों की ओर से वन्यजीवों के खान पान में भी बदलाव किये गये हैं, साथ ही उनके लिए बाड़ों को गर्म करने के लिए हीटर कि सुविधा भी लायी गई हैं.
इस दौरान इन बदलावों को लेकर जू की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि वन्यजीवों को ठंड से बचने और बाड़े को गर्म रखने के लिए पुआल, घास और लकड़ी के तख्ते साथ ही छत से ओस और ठंडी हवाओं से बचाव के लिए हर बाड़े में चिक, शीट और चटाई लगाई गई हैं. जिससे वन्यजीवों को ठंड से हो रही परेशानियों से छुटकारा मिले. इतना ही नहीं वन्यजीवों के भोजन में विटामिंस और मिनिरल्स को भी ज्यादा मात्र में ऐड किया गया हैं. वहीँ वन्य जीवों के शरीर को गर्म रखने के लिए शुतुरमुर्ग एमू, गोल्डेल यलो मकाऊ, चिंपैंजी और लाॅयन टेल्ड बंदर की खुराक में अंडों की मात्रा बढ़ा दी गई है. जू की निदेशक अदिति शर्मा ने आगे बताया की सांप, उल्लू, मछली, शेर, सफेद बाघ, लाॅयन टेल्ड बंदर, चिंपैंजी के घरों में हीटर और चिंपैंजी के लिए कंबल कि व्यवस्था भी शामिल की गई हैं.