Lucknow Airport: बड़ा विमान हादसा टला: टेकऑफ के लिए रनवे पर था विमान, लेकिन नहीं भर सका उड़ान, सांसद डिंपल यादव सहित 150 यात्री थे सवार
Lucknow Airport Me Viman Hadsa Tala: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, रनवे पर इंडिगो की फ्लाइट ने पूरी रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन उड़ान नहीं भर सकी। पायलट ने बड़ी सूझबूझ से विमान को रोका और यात्रियों की जान बचाई, जिसमें अखिलेश यादव की पत्नी सहित कई यात्री सवार थे।
Lucknow Airport
Lucknow Airport Me Viman Hadsa Tala: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, रनवे पर इंडिगो की फ्लाइट ने पूरी रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन उड़ान नहीं भर सकी। पायलट ने बड़ी सूझबूझ से विमान को रोका और यात्रियों की जान बचाई, जिसमें अखिलेश यादव की पत्नी सहित कई यात्री सवार थे।
विमान में 150 से ज्यादा यात्री थे सवार
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बाल बाल बच गया। इंडिगो की फ्लाइट में अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव सहित 150 से ज्यादा यात्री और चालक दल के 6 सदस्य मौजूद थे।
उड़ान भरने से पहले विमान से आने लगी आवाज
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 11 बजे इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थी। रनवे पर उसने पूरी रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन विमान को पर्याप्त मात्रा में थ्रस्ट नहीं मिला और उससे आवाज आने लगी। जिसके बाद पायलट ने विमान को रनवे के आखिरी छोर में रोक लिया। पायलट की सूजबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
बैठक में शामिल होने जा रही थी डिंपल यादव
यात्रियों ने बताया कि विमान ने जब उड़ान नहीं भरी तो अफरा-तफरी मच गई, लेकिन क्रू मेंबर्स ने सभी को शांत कराया और सभी को दूसरे विमान में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना कराया। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव भी उस विमान में सवार थी, जो किसी महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रही थी।
पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
सांसद डिंपल यादव के साथ ही समाजवादी पार्टी नेता सूरज सिंह भी मौजूद थे। समाजवादी पार्टी नेता सूरज सिंह ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट में तकनिकी खराबी के चलते फ्लाइट चेंज करना पड़ा। इंडिगो की फ्लाइट ने पूरी रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन आखीरी छोर तक पहुंचने तक वह उड़ान नहीं भर सकी और पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट को रोका गया।