Lalitpur Old Woman Love Story: 30 साल के बॉयफ्रेंड संग फरार हुई सास, 4 बहुओं के गहने भी ले गई, बुजुर्ग पति ने CM से लगाई गुहार
Lalitpur Old Woman Love Story: हैरान कर देने वाला मामला ललितपुर जिले से सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां चार बहुओं की सास 30 साल के प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई.
Lalitpur Old Woman Love Story
Lalitpur Old Woman Love Story: इन दिनों उत्तरप्रदेश लगातार सास, ससुर कभी दामाद के साथ भागने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच ऐसा ही एक और हैरान कर देने वाला मामला ललितपुर जिले से सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां चार बहुओं की सास 30 साल के प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई.
प्रेमी संग भागी चार शादीशुदा बेटों की मां
जानकारी के मुताबिक़, मामला जखौरा थाना क्षेत्र का है. चार शादीशुदा बेटों की मां यानि बुजुर्ग महिला अपने 30 साल के बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई है. इतना ही नहीं महिला अपनी बहुओं के जेवर भी समेट कर ले गई है. बेटी की शादी के लिए रखे गहने और नकदी भी अपने साथ लेकर भाग गई है. इस मामले में बुजुर्ग महिला के पति हरिराम पाल ने सीएम योगी को पत्र लिखकर दर्द बयां किया है.
पीड़ित पति ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
हरिराम पाल ने ललितपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र सौंपा है. उन्होंने अपनी पत्नी को वापस लाने की मांग की है. हरिराम पाल का कहना है कि उनकी पत्नी भगवती करीब दो महीने पहले अचानक घर से लापता हो गई. पहले तो सभी को लगा वह किसी रिश्तेदार के घर गई होगी. लेकिन बाद में पता चला घर में रखे चारों बहुओं के जेवरात भी गायब हैं. तब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी भाग गयी है. गांव का ही रहने वाला 30 वर्षीय युवक कृष्णपाल झा उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया.
परिवार के साथ नहीं रहना चाहती बुजुर्ग महिला
इस मामले की शिकायत उसने स्थानीय जखौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन कोई मदद नही मिली. पुलिस द्वारा कोई क़ानूनी कार्रवाई नहीं की गयी. जिसके बाद हरिराम पाल ने पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर उनसे भी न्याय की गुहार लगाई है. वहीँ जखौरा थाना के प्रभारी का कहना है कुछ दिन पहले भगवती स्वयं थाने आई थीं. वह अपने पति और उसके परिवार के साथ नहीं रहना चाहती ऐसे पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती. इधर, यह घटना अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।