Janmashtami 2025 :श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.कृष्ण मंदिर में की पूजा अर्चना.मंदिर में मौजूद भक्तों को संबोधित कर कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Update: 2025-08-16 10:20 GMT
Janmashtami 2025 : सीएम योगी आदित्य नाथ आज श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पहुंचे.इस दौरान सीएम योगी ने कृष्ण मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की.. भगवान की आरती उतारी के बाद  सीएम  योगी ने मंदिर में मौजूद भक्तों को संबोधित किया .. साथ ही सीएम श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं लीलाभूमि मथुरा-वृंदावन के सर्वांगीण विकास को समर्पित विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

सीएम योगी ने भक्तों को संबोधित करते हुए सबसे पहले जन्माष्टमी की बधाई दी.उन्होंने कहा कि 5 हजार सालों पहले से ये भूमि भगवान श्री विष्णु के पूर्णावतार की लीलाओं की साक्षी रही है. भगवान विष्णु ने अवतार लेकर उत्तर प्रदेश की भूमि को बार बार कृतार्थ किया है..

वहीं सीएम योगी ने आगे कहा कि इस ब्रज भूमि में आज भी कृष्ण की भक्ति और राधा रानी की शक्ति के दर्शन हम सभी को होते हैं. जो भी कृष्णमय हुआ उसने अपने जीवन को धन्य कर लिया. ये हमारा सौभाग्य है कि मुझे पिछले 8-9 सालों से यहां पर साक्षी बनने का मौका मिला हैं. और सौभाग्य है कि जन्माष्टमी के अवसर पर मुझे यहां पर आने का अवसर मिला.

बता दें की मथुरा वृंदावन में जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ है... वृंदावन में 10 करीब 10 लाख श्रद्धालु कान्हा जी के दर्शन करने पहुंचे हुए है. शनिवार के तड़के करीब 5.30 बजे ठाकुर जी की मंगला आरती की गई. जिसके बाद भगवान का अभिषेक किया गया..सुबह 9 बजे मंदिर के भागवत भवन में पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद ठाकुर जी के दर्शन शुरु हुए

Tags:    

Similar News