IAS Durga Shakti Nagpal Biography: दुर्गा नागपाल फिर बनाई गई DM, जानिए उनके बारे में

IAS Durga Shakti Nagpal Biography:

Update: 2024-06-30 08:39 GMT

IAS Durga Nagpal Biography:

IAS Durga Shakti Nagpal Biography: उत्‍तर प्रदेश कैडर की तेज तर्रार आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल (IAS Durga Shakti Nagpal) फिर सुर्खियों में हैं. योगी सरकार ने आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल का ट्रांसफर कर दिया है. दुर्गा शक्ति नागपाल को उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का जिलाअधिकारी बनाया है. इससे पहले बांदा के जिलाधिकारी पद पर तैनात थीं. 

आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल तेज तर्रार और दबंग अधिकारी के रूप में जानी जाती है. लखीमपुर खीरी में पद सँभालते ही अधिकारी सतर्क हो गए है. बता दें जब मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद था उस वक्त बांदा की जिम्मेदारी दुर्गा शक्ति नागपाल के पास थी. उस दौरान दुर्गा शक्ति जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बैरक की जांच करवाती रहती थीं.  इनके खौफ के आगे कई माफियाओं ने घुटने टेक दिए हैं. आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल ने कई रेत माफियाओं का पर्दाफाश किया. आइये जानते है आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के बारे में...

जन्म और शिक्षा 

आईएएस दुर्गा नागपाल का जन्म 25 जून 1985 को आगरा , उत्तर प्रदेश में हुआ. उनके पिता भारतीय सांख्यिकी सेवा के अधिकारी थे. उन्हें दिल्‍ली छावनी बोर्ड में उल्‍लेखनीय काम के चलते राष्‍ट्रपति से पदक भी मिला था. वहीं, उनके दादाजी एक पुलिस अधिकारी थे. जिनकी 1954 में दिल्ली के सदर बाज़ार में ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई थी.

दुर्गा नागपाल ने हाई स्कूल की पढ़ाई लिखाई के बाद साल 2007 में इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. उसके बाद दुर्गा नागपाल यूपीएससी की तैयारी करने लगी.  यूपीएससी 2008 में पहले प्रयास में दुर्गा शक्ति का चयन भारतीय राजस्‍व सेवा में हुआ. उन्होंने दोबारा प्रयास किया और दूसरे प्रयास में 2009 में दुर्गा शक्ति 20वीं रैंक पाकर आईएएस बन गई. उन्हें आईएएस पंजाब कैडर मिला था. लेकिन शादी के बाद अपना कैडर बदलकर यूपी आ गई थी.

पर्सनल लाइफ 

दुर्गा नागपाल की शादी साल 2012 में उत्‍तर प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर अभिषेक सिंह हुई. आईएएस अभिषेक सिंह 2011 बैच के अफसर रह चुके हैं. यूपीएससी 2011 में अभिषेक सिंह ने 94वीं रैंक पाकर आईएएस अफसर बने थे. लेकिन अभिषेक सिंह ने 2023 में आईएएस पद से इस्तीफा देकर बॉलीवुड में चले गए. वो सनी लियोन के साथ एक गाने में नजर आये थे.  दुर्गा नागपाल और अभिषेक सिंह की मुलाकात 2009 में यूपीएससी की तैयारी के दौरान हुई थी. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. और दुर्गा नागपाल यूपी आ गई. दुर्गा नागपाल के दो बच्चे है. 

करियर

आईएएस बनने के बाद दुर्गा को पंजाब कैडर मिला था. जहाँ मोहाली में उनकी पोस्टिंग हुई थी. मोहाली में तैनाती के दौरान भूमि घोटाले का पर्दाफाश किया था. उत्तर प्रदेश में उनकी पहली तैनाती सितम्बर 2012 के दौरान गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुई जहाँ उन्हें उ०प्र० सरकार द्वारा सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (SDM) के पद पर तैनात किया गया. वहां उन्होंने रेत माफिया पर कार्यवाही की. इस दौरान दुर्गा नागपाल रेत से भरी 300 ट्रॉलियों को अपने कब्जे में ले लिया था.

2013 में हुई ससपेंड 

जुलाई 2013, ग्रेटर नोएडा में उन्हें अवैध खनन से जुड़े एक मामले में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने सस्पेंड कर दिया गया था. उनपर धार्मिक स्थल की दीवार ढहाने का आरोप लगाया गया था. यह मामला तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक पहुंच गया था. आईएएस दुर्गा के निलंबन का आईएएस ऐसोसिएशन द्वारा जमकर विरोध किया गया.   पूर्व केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) एन. विट्ठल , पूर्व कैबिनेट सचिव टी. एसआर सुब्रमण्यन और नरेश चंद्रा , और पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय जैसे कई सेवारत और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी  दुर्गा नागपाल के समर्थन में सामने आए.

जिसके बाद 23 सितंबर, 2013 को दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन रद्द कर दिया गया. उसके बाद कानपुर देहात (बांदा) में जिला मजिस्ट्रेट(डीएम) के तौर पर उन्हें नियुक्त मिली. 





Tags:    

Similar News