IAS Daughter Suicide News: रिटायर्ड IAS अधिकारी की बेटी ने की आत्महत्या, 29वीं मंजिल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस...
IAS Daughter Suicide News: यूपी के रिटायर्ड IAS अधिकारी मोहम्मद मुस्तफ़ा की बेटी रिधा मुस्तफ़ा ने 29वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
IAS Daughter Suicide News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से दर्दनाक खबर सामने आई है. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफ़ा(Retired IAS Mohammad Mustafa) की बेटी रिधा मुस्तफ़ा ने रविवार को आत्महत्या कर ली. रिधा मुस्तफ़ा ने सेक्टर-128 की सोसायटी में 29वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी है.
29वीं मंजिल से कूदकर दी जान
जानकारी के मुताबिक, घटना नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर-128 स्थित जेपी टाउनशिप सोसाइटी की है. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफ़ा की बेटी रिधा मुस्तफा (24 वर्षीय) याहं 29वीं मंजिल में रहती थी. रविवार रात को रिधा मुस्तफा ने 29वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. . घटना के बाद से सोसाइटी में सनसनी फैल गई है.
सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने इस घटना के बारे में बताया कि, जेपी विशटाउन सोसाइटी में रहने वाली रिधा मुस्तफा ने रविवार को आत्महत्या कर ली हैं. पुलिस घटना के बाद CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. वहीं सोसाइटी में हादसे के वक्त तैनात गार्ड से पुलिस पूछताछ कर रही है. अभी रिधा मुस्तफा के सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल करनी शरू कर दी है.
युवती रिटायर्ड आईएएस मोहम्मद मुस्तफ़ा की है बेटी
बता दें, रिधा मुस्तफा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफ़ा की बेटी हैं. जो नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी में रहती थी. मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के IAS अधिकारी हैं. जो प्रयागराज के निवासी है. IAS अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित IAS अधिकारी हैं. उन्होने मायावती सरकार में राजा भैया के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसके बाद वो काफी चर्चाओं में आए. इसी साल जून माह में VRS ले लिया था. इस दौरान वो प्रमुख सचिव, सावर्जनिक उद्यम के पद पर तैनात थे. मोहम्मद मुस्तफा अगस्त, 2020 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे.
अपने कार्यकाल के उनकी पहली पोस्टिंग असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हुई. इसके बाद वो बलिया, देहरादून, मिर्जापुर, कानपुर, प्रतापगढ़, झांसी, में अलग अलग पोस्ट पर कार्यरत रहे. साथ ही रामपुर, फतेहपुर, बलरामपुर में भी जिलाधिकारी और कलेक्टर रहे. जिसके बाद मोहम्मद मुस्तफा ने इसी साल जून में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी.