Hapur Fake CBI Inspector Arrested: हापुड़ में फर्जी CBI इंस्पेक्टर, थ्री स्टार वर्दी और लालबत्ती गाड़ी में पोलिंग बूथ चेक करने पहुंचा, हुआ गिरफ्तार
Hapur Fake CBI Inspector Arrested: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मतदान केंद्र पर पुलिस ने सीबीआई ऑफिसर बनकर रौब झाड़ने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मतदान केंद्र पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की पर इसकी पोल खुल गयी.
Hapur Fake CBI Inspector Arrested: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मतदान केंद्र पर पुलिस ने सीबीआई ऑफिसर बनकर रौब झाड़ने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मतदान केंद्र पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की पर इसकी पोल खुल गयी.
मतदान केंद्र पर पंहुचा फर्जी सीबीआई ऑफिसर
यह मामला जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र का है. गढ़ रोड स्थित एलएन पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र बना है. वोटिंग बूथ के पास लाल - नीली बत्ती लगी सफेद ऑल्टो कार आकर रुकी. कार में आगे उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था. उसमे से वर्दी पहने एक युवक निकला. उसकी वर्दी पर थ्री स्टार भी लगे थे. युवकर बूथ में घुसने का प्रयास करने लगा. कहने लगा उसे मतदान केंद्र की जांच करनी है. उसके बाद उसने पुलिस को एक फर्जी आईकार्ड कार्ड दिखाई.
ऐसे हुआ खुलासा
लेकिन पुलिस को उसपर शक हुआ. जिसके बाद उसकी जांच की गयी तो सबकुछ फर्जी पाया गया. बता दें पुलिस को उसके लाल–नीली बत्ती गाडी को देख कर शक हुआ क्युकि इस गाडी का कल्चर खत्म हो चुका है. बताया जा रहा है युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है. फ़िलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.