Gwalior news: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ICU में आग, घायल मरीज की मौत, जानिए पूरा मामला

Gwalior news: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) स्थित जयरोग्य अस्पताल (Jayrogya Hospital) ट्रामा सेंटर (Trauma Center) के आईसीयू में आग (Fire) लग गई.

Update: 2024-09-03 13:19 GMT

Gwalior news: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) स्थित जयरोग्य अस्पताल (Jayrogya Hospital) ट्रामा सेंटर (Trauma Center) के आईसीयू में आग (Fire) लग गई. घटना के बाद तुरंत बाद स्टाफ आग पर काबू पाया और आनन फानन में भर्ती मरीजों को अन्य कमरे में शिफ्ट किया. हालांकि इस दौरान दम घुटने की वजह से एक की मौत हो गई.

बता दें आज मंगलवार सुबह 7 बजे आईसीयू में एससी का कम्प्रेशर पाइप फटने की वजह से आगजनी की घटना घटित हुई. आईसीयू में 10 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 7 की हालत गंभीर थी. शिवपुरी निवासी मरीज आजाद खान आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट थे, जबकि 9 अन्य मरीजों को न्यूरोलॉजी के चलते आईसूयी में शिफ्ट किया गया.

आगजनी की घटना घटित होते ही स्टाफ अलर्ट हुआ और फायर एस्टिंग्विश से आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड आग पकड़ चुका था, जिससे पूरे आईसीयू में धुआं भर गया. घटना के तुरंत बाद सभी मरीजों को अन्य कमरे में शिफ्ट यिका गया.

Tags:    

Similar News