Greater Noida News: मां-बेटे ने 13वीं मंजिल से लगाई छलांग: दोनों की मौत, सुसाइड नोट में लिखा- वे दुनिया...

Maa Bete Ne Ki Atmahatya: गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध जिले के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने बेटे के साथ 13वीं मंजिल से कुदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर जांच शुरु कर दी गई है।

Update: 2025-09-13 09:11 GMT

Greater Noida News

Maa Bete Ne Ki Atmahatya: गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध जिले के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने बेटे के साथ 13वीं मंजिल से कुदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर जांच शुरु कर दी गई है। 

बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से लगाई छलांग

यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र के ACE CITY का है। जहां एक महिला ने अपने 11 साल के बेटे के साथ बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी। कुछ ही मिनटों में दोनों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट मिला है।    जिसके आधार पर जांच शुरु कर दी गई है।

बच्चे की मानसिक स्थिति को लेकर तनाव में थी महिला

जानकारी के मुताबिक, ACE CITY में दर्पण चावला अपनी पत्नी साक्षी चावला और बेटा दक्ष चावला के साथ रहता था। दर्पण के बेटे को मानसिक बीमारी थी। बच्चे की हालात को लेकर उसकी मां काफी तनाव में रहती थी। लोगों से कहा करती थी कि उसके बेटे की जिंदगी ज्यादा लंबी नहीं है। 

गिरने के कुछ देर बाद हुई मां-बेटे की मौत

शनिवार सुबह वह अपने बेटे के साथ 10 बजे के आसपास ACE CITY की 13वीं मंजिल पर गई और वहां से छलांग लगा दी। किसी चीज के गिरने की आवाज सुनकर जब पड़ोसी नीचे पहुंचे तो देखा कि मां और बेटे गंभीर हालात में खून से लतपथ पड़े हैं। कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई। 

सुसाइड नोट में लिखा- वे दुनिया छोड़ रहे हैं

घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की घर से सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें उसने लिखा कि वे दुनिया छोड़ रहे हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला अपने बेटे की मानसिक स्थिति को लेकर परेशान थी। इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।     

Tags:    

Similar News