Gorakhpur Honeytrap case : रील स्टार या ब्लैकमेलिंग की सुपर बॉस? हुस्न के जाल में फंसे 150 रसूखदार, अब उगल रही है वर्दी वालों के राज, पढ़े पूरी स्टोरी

Gorakhpur Honeytrap case : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसी रिवॉल्वर वाली रानी का मामला सामने आया है जिसने अपने हुस्न और रील के जाल में आम जनता ही नही, बल्कि पुलिस के बड़े अफसरों तक को उलझा दिया

Update: 2026-01-23 12:24 GMT

Gorakhpur Honeytrap case : रील स्टार या ब्लैकमेलिंग की सुपर बॉस? हुस्न के जाल में फंसे 150 रसूखदार, अब उगल रही है वर्दी वालों के राज, पढ़े पूरी स्टोरी

Anshika Singh Gorakhpur Honeytrap Case : गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसी रिवॉल्वर वाली रानी का मामला सामने आया है जिसने अपने हुस्न और रील के जाल में आम जनता ही नही, बल्कि पुलिस के बड़े अफसरों तक को उलझा दिया, इंस्टाग्राम पर हजारो फॉलोअर्स रखने वाली अंशिका सिंह उर्फ अंतिमा अब सलाखो के पीछे है, लेकिन उसके मोबाइल ने जो राज उगले हैं, उसने सबको हैरान कर दिया

बीच सड़क पर चली गोली

मामले की शुरुआत मंगलवार शाम सिंघड़िया इलाके से हुई, जहा अंशिका अपने दोस्तो के साथ बीच सड़क पर जन्मदिन मना रही थी, जश्न के दौरान दूसरे गुट से कहासुनी हुई और देखते ही देखते अंशिका ने पिस्टल निकाल ली, छीना झपटी मे गोली चल गई जो एक युवक के ड्राइवर को जा लगी, घायल ड्राइवर का इलाज अभी एम्स में चल रहा है, इसके बाद जब पुलिस ने अंशिका को दबोचा, तो उसके पीछे छिपा ब्लैकमेलिंग और वसूली का एक काला साम्राज्य सामने आ गया

हुस्न का जाल और ब्लैकमेलिंग

शुरुआती जांच में पता चला है की इंस्टाग्राम स्टार अंशिका अपने महंगे सौख पूरे करने के लिए हनीट्रैप का सहारा लेती थी, वह रईस लोगो और रसूखदारो को अश्लील वीडियो कॉल कर उसे रिकॉर्ड कर लेती थी, उसके बाद उन वीडियो के जरिए मोटी रकम वसूलती थी, बताया जा रहा है की पिछले 5 सालो मे वह करीब 150 लोगों को अपनी ठगी और ब्लैकमेलिंग का शिकार बना चुकी है

खाकी भी फंसे जाल में

अंशिका के मोबाइल से मिले सबूतो ने पुलिस विभाग के भीतर खलबली मचा दी है सूत्रो के मुताबिक, उसके व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हुआ है की वह अयोध्या के एक डीएसपी, एक सीओ और गीडा थाना प्रभारी समेत 15 से ज्यादा पुलिसकर्मियो के सीधे संपर्क मे थी, पुलिस अब उन सभी बैंक खातो की जांच कर रही है, जिनसे अंशिका को पैसे भेजे गए, शक इस बात का भी है कही कुछ पुलिसकर्मी इस गिरोह को संरक्षण तो नहीं दे रहा था

महंगे सौख और परिवार से अलग

हरपुर बुदहट की रहने वाली अंशिका कैंट थाना क्षेत्र मे किराए का कमरा लेकर रहती थी, उसे महंगी गाड़िया, नए मॉडल के मोबाइल और ब्रांडेड कपड़ो का बहुत सौख है, इसी सौख को पूरा करने के लिए उसने अपने परिवार से नाता तोड़ लिया और अपराध की राह चुन ली, उस पर पहले से ही हत्या के प्रयास और गाड़ी चोरी जैसे गंभीर मामले दर्ज है

पुलिस ने क्या कहा

एसपी ने बताया की फिलहाल पुलिस अंशिका के मोबाइल के हर डिजिटल डेटा को खंगाल रही है, ब्लैकमेलिंग के मामले मे अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नही दी है, लेकिन पुलिस की जाँच जारी है, जैसे जैसे नए सबूत सामने आएंगे, इस मामले मे और भी बड़ी गिरफ्तारिया हो सकती है

Tags:    

Similar News