Ghazipur Accident News: पूजन कार्यक्रम में छाया मातम, हाईटेंशन लाइन से टकराया बांस, करंट लगने से सिपाही समेत चार लोगों की मौत
Ghazipur Accident News:उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. काशीदास पूजन कार्यक्रम के लिए मंडप तैयार करने करने के दौरान बांस हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया. जिसकी चपेट में सात लोग आ गए. इस हादसे में करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई है.
Ghazipur Accident News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. काशीदास पूजन कार्यक्रम के लिए मंडप तैयार करने करने के दौरान बांस हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया. जिसकी चपेट में सात लोग आ गए. इस हादसे में करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हाइटेशन लाइन की चपेट में आया बांस
जानकारी के मुताबिक़, घटना गाजीपुर के मरदह थाना के पिपनार गांव की है. हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ है. यहाँ काशीदास बाबा के पूजन की तैयारियां की जा रही थी. 11 बजे से आयोजन होना था. पूजन कार्यक्रम के लिए मंडप तैयार हो रहा था. पूजन में मंडप बनाने के लिए कुछ लोग बांस काटकर ला रहे थे. इस दौरान बांस का ऊपरी हिस्सा हाइटेशन लाइन से टच हो गया.
चार लोगों की मौत
जिसके बाद बांस ला रहे सात लोग 33 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए. घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई. पल भर में करंट की चपेट में आकर चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) शामिल हैं. मृतकों में रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कान्स्टेबल था. वह आंबेडकर नगर जनपद में तैनात था.
वहीँ इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायलों में अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) शामिल है. उन्हें इलाज के लिए मऊ जिले के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज जारी है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. महाराज जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.