Ghaziabad Boiler Blast: पेपर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत, कई घायल

Ghaziabad Boiler Blast: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

Update: 2025-03-28 04:46 GMT
Ghaziabad Boiler Blast: पेपर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत, कई घायल
  • whatsapp icon

Ghaziabad Boiler Blast: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के गौ अतरौली में स्थित नॉर्दर्न ईस्टर्न रबर एंड रोल फैक्टरी का है. फैक्ट्री में लोहे का रोल बनाया जाता है और उस पर प्लास्टिक चढ़ाने का काम किया जाता है.  शुक्रवार सुबह करीब 4:00 बजे फैक्ट्री में बॉयरल फट गया. धमाके के दौरान बॉयलर के पास कुछ लोग काम कर रहे थे. काम कर रहे मजदुर इसकी चपेट में आ गए. बॉयरल फटने से तेज आवाज में धमाका हुआ. जिसकी आवाज दूर-दूर तक तक सुनाई दी. 

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी मजदूरों को फैक्ट्री से रेस्क्यू किया गया. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनकी शिनाख्त अनुज, योगेंद्र और अवधेश के रूप में हुई है. तीनों मजदूर जेवर, भोजपुर और मोदीनगर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है घटना की जाँच जा रही है. ब्लास्ट कैसे हुआ इसका पता लगाया जा रहा है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर है जो पूरी फैक्ट्री की जांच कर रही है. 

गाजियाबाद ACP ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, यहां सुबह के हादसा हुआ जिसमें फैक्ट्री में स्थित एक बॉयलर फट गया। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हो गए हैं... मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. " 




Tags:    

Similar News