Fatehpur Murder Case: गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की बेरहमी से हत्या, प्लास से उखाड़े हाथ-पैर के नाखून, कान में घुसाया पेंचकस, फिर...
Fatehpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ प्रेमिका से मिलने गए शादी शुदा युवक की बेरहमी हत्या कर दी गयी. उसके नाक-कान में पेचकस डाला गया.

Fatehpur Murder Case
Fatehpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ प्रेमिका से मिलने गए शादी शुदा युवक की बेरहमी हत्या कर दी गयी. उसके नाक-कान में पेचकस डाला गया. बर्बरता से प्लास से उसके हाथ-पैर के नाखून उखाड़ दिए गए. इतना ही गर्म चिमटे से उसे दागा गया.
क्या है मामला
यह पूरा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है. गाजीपुर थाना क्षेत्र के समियाना गांव का रहने वाला 27 वर्षीय बीनू रैदास पीओपी कारीगर था. बीनू एक पैर से दिव्यांग था. पड़ोस के ही गांव पहाड़पुर में 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी. बीनू की दो बेटियों में 5 वर्षीय रेंजल और गोल्लक (3) हैं. ससुराल आते-जाते बीनू का एक युवती से प्रेम-प्रसंग हो गया था. काफी समय से दोनों का प्रेम सम्बन्ध चल रहा था.
युवक की मिली लाश
रविवार की सुबह उसी थाना क्षेत्र के ही अयाह गांव में पीओपी का काम करने गया था. इस दौरान प्रेमिका ने फोन कर युवक को गांव बुलाया था. वो काम खत्म करने के बाद देर रात युवती से मिलने के घर पहुंचा था. उसके बाद वो रातभर घर नहीं लौटा. वहीँ अगले दिन सोमवार को पहाड़पुर में एक घर के बाहर वो पड़ा मिला. इसकी सूचना परिजानो को मिली और परिजन तत्काल पहाड़पुर पहुंचे. बीनू रैदास के हाथ के नाख़ून उखड़े हुए थे. शरीर पर पेचकस के गहरे चोट के निशान थे. कान से भी खून बह रहा था. पूरा शरीर काला पड़ा था. उसे गाजीपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचा था बीनू
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जाँच में जुट गयी. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इधर कॉल डिटेल और पूछताछ व् जांच में पता चला कि मृतक बीनू का पहाड़पुर की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसी से मिलने उसके घर गया हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के प्रेमिका के परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला उन्हें दोनों के रिश्ते के बारे में पता लग गया था.
युवती के परिवार वालों ने की बर्बरता से हत्या
वो पहले से उसकी हत्या के लिए घात लगाए बैठे थे. और घर आते ही युवती के परिवार वालों ने बीनू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उन्होंने प्लास से हाथ-पैर के नाखून उखाड़ दिए. गर्म चिमटे से शरीर को दागा. नाक-कान में पेचकस डाल दिया. फिर गंभीर हालत में तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई. इस मामले में एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता कल्लू रैदास की शिकायत पर सत्येंद्र विश्वकर्मा, उसकी पत्नी बचोल देवी, बेटा अजय, बेटी रोली देवी, सुनीता, पंकज समेत दो अज्ञात लोगों पर के दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.