Fatehpur House Collapse: घर में चैन की नींद सो रहा था परिवार, तभी ढही दीवार, 3 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल
Fatehpur House Collapse: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बारिश कहर बनकर टूट पड़ी. 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया. जिसमे दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर हैं.
Fatehpur House Collapse
Fatehpur House Collapse: फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बारिश कहर बनकर टूट पड़ी. 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया. जिसमे दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर हैं.
घटना जिले के बिन्दकी तहसील क्षेत्र के हरदौली गांव की है. हरदौली गांव के ही रहने वाला 50 वर्षीय मुकेश बाजपेई अपने परिवार वालों के साथ घर में सो रहा था. इसी बीच में सुबह 4:30 बजे उनका कच्चा मकान ढह गया. और घर में रहे सभी लोग उसकी चपेट में आ गए. मुकेश वाजपेई की मां माधुरी देवी( 85), पत्नी रन्नो देवी (50 वर्ष), बेटी कामिनी देवी (13 वर्ष), क्षमा देवी (22 वर्ष), प्रकाशनी देवी (15 वर्ष) और बेटा प्रखर (11 वर्ष) सभी मकान के मलबे में दब गए.
घर ढहने के बाद परिवार वालों की चीख पुकार मच गयी. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. किसी तरह ग्रामीणों ने मिलकर सभी को मलबे से बाहर निकला. और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस हादसे में मुकेश वाजपेई की मां माधुरी देवी की मौके पर मौत हो गयी. जबकि मुकेश और मुकेश की पत्नी रन्नो देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि अन्य चार लोग घायल हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना के बाद एसडीएम और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया है.